ETV Bharat / state

मदद के बहाने कबाड़ी की आंखो में मिर्च झोंक कर लूटे थे 65 हजार, गिरफ्तार - फिरोजाबाद की न्यूज हिंदी में

फिरोजाबाद पुलिस ने कबाड़ी से 65 हजार की लूट का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
मदद के बहाने शातिरों ने कबाड़ा व्यापारी की बाइक रुकवाकर आंखो में मिर्च झोंक कर की थी 65 हजार की लूट,पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 4:01 PM IST

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने पिछले दिनों मदद के बहाने कबाड़ा व्यापारी की बाइक रुकवाकर आंखों में मिर्च झोंक दी थी. इसके बाद लुटेरे 65 हजार लूटकर फरार हो गए थे. इस घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया था.

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर उससे 21 हजार से अधिक रुपया बरामद कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान दूसरा आरोपी फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी के कब्जे से कुछ अन्य सामान भी बरामद हुआ है. लुटेरे के कब्जे से कुछ और समान भी बरामद हुआ है जिसे पीड़ित व्यापारी से लूटा गया था.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने बताया कि नगला खंगर थाना क्षेत्र में बीती नौ जनवरी को लूट की एक वारदात हुई थी. बाइक सवार दो लुटेरों ने कबाड़ व्यापारी चंद्रभान से यह कहकर मदद मांगी कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है. जैसे ही उन्होंने बाइक को रोका तभी बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च डाल दी और जेब में रखे 65 हजार नकद और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. इस मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद घटना के खुलासे के लिए कुछ टीमों का गठन किया गया है.

23 मार्च की देर रात पुलिस ने गांव गढ़सान अंडरपास से नसीरपुर की तरफ सर्विस रोड के किनारे बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक युवक को धर दबोचा जबकि दूसरा युवक फरार हो गया. पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम अमित गिहार पुत्र अमर सिंह, निवासी गिहार कॉलोनी, सिरसागंज बताया. वहीं, फरार बदमाश का नाम नंदू गिहार निवासी सिरसागंज है.

पुलिस ने जब अमित की जामा तलाशी ली तो उसके पास से 21 हजार 400 रुपये की नगदी बरामद की गई. पीड़ित व्यापारी चंद्रभान का आधार कार्ड, बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए. अमित ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने साथी नंदू के साथ मिलकर व्यापारी चंद्रभान के साथ लूट अंजाम दी थी.

अमित ने पुलिस को यह भी बताया कि जब वह रास्ते में निकल कर जा रहा था तभी चंद्रभान व्यापारी एक कबाड़ी की दुकान के सामने खड़े होकर रुपए गिन रहे थे, वहीं से हम व्यापारी के पीछे लगे और रास्ते में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. सीओ सिरसागंज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi बोले- दुनिया से 5 साल पहले भारत से टीबी होगी खत्म, गांधी जी के एक किस्से को भी किया याद

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने पिछले दिनों मदद के बहाने कबाड़ा व्यापारी की बाइक रुकवाकर आंखों में मिर्च झोंक दी थी. इसके बाद लुटेरे 65 हजार लूटकर फरार हो गए थे. इस घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया था.

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर उससे 21 हजार से अधिक रुपया बरामद कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान दूसरा आरोपी फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी के कब्जे से कुछ अन्य सामान भी बरामद हुआ है. लुटेरे के कब्जे से कुछ और समान भी बरामद हुआ है जिसे पीड़ित व्यापारी से लूटा गया था.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने बताया कि नगला खंगर थाना क्षेत्र में बीती नौ जनवरी को लूट की एक वारदात हुई थी. बाइक सवार दो लुटेरों ने कबाड़ व्यापारी चंद्रभान से यह कहकर मदद मांगी कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है. जैसे ही उन्होंने बाइक को रोका तभी बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च डाल दी और जेब में रखे 65 हजार नकद और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. इस मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद घटना के खुलासे के लिए कुछ टीमों का गठन किया गया है.

23 मार्च की देर रात पुलिस ने गांव गढ़सान अंडरपास से नसीरपुर की तरफ सर्विस रोड के किनारे बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक युवक को धर दबोचा जबकि दूसरा युवक फरार हो गया. पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम अमित गिहार पुत्र अमर सिंह, निवासी गिहार कॉलोनी, सिरसागंज बताया. वहीं, फरार बदमाश का नाम नंदू गिहार निवासी सिरसागंज है.

पुलिस ने जब अमित की जामा तलाशी ली तो उसके पास से 21 हजार 400 रुपये की नगदी बरामद की गई. पीड़ित व्यापारी चंद्रभान का आधार कार्ड, बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए. अमित ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने साथी नंदू के साथ मिलकर व्यापारी चंद्रभान के साथ लूट अंजाम दी थी.

अमित ने पुलिस को यह भी बताया कि जब वह रास्ते में निकल कर जा रहा था तभी चंद्रभान व्यापारी एक कबाड़ी की दुकान के सामने खड़े होकर रुपए गिन रहे थे, वहीं से हम व्यापारी के पीछे लगे और रास्ते में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. सीओ सिरसागंज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi बोले- दुनिया से 5 साल पहले भारत से टीबी होगी खत्म, गांधी जी के एक किस्से को भी किया याद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.