ETV Bharat / state

फिरोजाबादः लॉकडाउन उल्लंघन करने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गुरुवार को कोरोना के दो और नए मामले सामने आए है, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64 हो गया है.

फिरोजाबाद समाचार.
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64.
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 7:24 AM IST

फिरोजाबादः जिले में लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को जिले में एक प्रसूता और वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 64 हो गया. वहीं रामगढ़ थाना इंचार्ज सहित 27 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमें से एक आरोपी को सर्दी, जुकाम की समस्या थी, जिसमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. एसएसपी ने ऐहतियातन थाना इंचार्ज सहित 27 पुलिसकर्मियों के सैंपल लेकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना के दो नए मामले आए सामने
गुरुवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें नक्कारची टोला निवासी 33 वर्षीय महिला और इंद्रा नगर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध शामिल है. महिला की चार दिन पहले जिला अस्पताल में डिलीवरी हुई थी. मेयर का कंप्यूटर ऑपरेटर पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मेयर और उनके परिवार के सदस्यों सहित तमाम लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

संपर्क में आने वालों की किया जाएगा क्वारंटाइन
सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने बताया कि, महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से महिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा. महिला उनके परिवार वालों का भी परीक्षण कराया जाएगा. इंद्रा नगर का वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसका संपर्क मेयर के कंप्यूटर ऑपरेटर से बताया गया है. तीन दिन पहले वह संक्रमित मिला था.

पुलिस महकमे में खलबली
14 अप्रैल को थाना रामगढ़ पुलिस ने छह युवक को लॉकडाउन उल्लंघन करने परपकड़ा था. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और बाद में सभी को थाने से मुचलके पर छोड़ दिया गया. एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि, 21 अप्रैल की रात आई कोरोना रिपोर्ट में एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. इसलिए ऐहतियातन रामगढ़ थाना इंस्पेक्टर समेत 27 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

आगरा के बाद एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिलने से फिरोजाबाद में खलबली मची हुई है. एसएसपी सचिंद्र पटेल ने रामगढ़ थाना का अतिरिक्त इंचार्ज अनूप कुमार तिवारी को बनाया है.

फिरोजाबादः जिले में लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को जिले में एक प्रसूता और वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 64 हो गया. वहीं रामगढ़ थाना इंचार्ज सहित 27 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमें से एक आरोपी को सर्दी, जुकाम की समस्या थी, जिसमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. एसएसपी ने ऐहतियातन थाना इंचार्ज सहित 27 पुलिसकर्मियों के सैंपल लेकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना के दो नए मामले आए सामने
गुरुवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें नक्कारची टोला निवासी 33 वर्षीय महिला और इंद्रा नगर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध शामिल है. महिला की चार दिन पहले जिला अस्पताल में डिलीवरी हुई थी. मेयर का कंप्यूटर ऑपरेटर पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मेयर और उनके परिवार के सदस्यों सहित तमाम लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

संपर्क में आने वालों की किया जाएगा क्वारंटाइन
सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने बताया कि, महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से महिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा. महिला उनके परिवार वालों का भी परीक्षण कराया जाएगा. इंद्रा नगर का वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसका संपर्क मेयर के कंप्यूटर ऑपरेटर से बताया गया है. तीन दिन पहले वह संक्रमित मिला था.

पुलिस महकमे में खलबली
14 अप्रैल को थाना रामगढ़ पुलिस ने छह युवक को लॉकडाउन उल्लंघन करने परपकड़ा था. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और बाद में सभी को थाने से मुचलके पर छोड़ दिया गया. एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि, 21 अप्रैल की रात आई कोरोना रिपोर्ट में एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. इसलिए ऐहतियातन रामगढ़ थाना इंस्पेक्टर समेत 27 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

आगरा के बाद एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिलने से फिरोजाबाद में खलबली मची हुई है. एसएसपी सचिंद्र पटेल ने रामगढ़ थाना का अतिरिक्त इंचार्ज अनूप कुमार तिवारी को बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.