फिरोजाबाद: पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में रहस्यमय बीमारी के फैलने से दहशत फैल गई है. अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चूहे और सूअर के मूत्र से यह बीमारी फैल रही है. इसके लक्षण डेंगू से मिलते-जुलते हैं. इससे फिरोजाबाद में मरने वालों की संख्या 60 हो गई है. इस बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार ने स्थानीय स्तर पर भी कुछ कदम उठाए हैं, जिसके मुताबिक घरों में हवा के लिए लगाए गए कूलरों में पानी भरना प्रतिबंधित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर जाकर इसकी जांच करेंगी. साथ ही यह भी देखेंगी कि लोग कहीं गंदगी के माहौल में तो नहीं रह रहे हैं. इधर गुरुवार की शाम को जिलाधिकारी के आदेश पर तीन डॉक्टरों को भी सस्पेंड कर दिया गया. डॉक्टरों पर महामारी के दौरान इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है.
इधर शासन ने हापुड़ जनपद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद का सीएमओ नियुक्त किया है. गुरुवार को सीएमओ ने कार्यभार भी संभाल लिया और जिलाधिकारी के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद सीएमओ ने बताया कि जिन इलाकों में डेंगू फैला है, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर लोगों को इस बात के लिए जागरुक करेगी कि उन्हें बचाव के लिए क्या-क्या प्रयास करना चाहिए. जैसे आस-पास गंदा पानी जमा न होने दे, कूलर को साफ रखें. साफ-सफाई के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कूलरों में पानी भरना प्रतिबन्धित कर दिया गया है. तीन डाक्टरों को भी लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया है, जिनमें डॉ. गिरीश श्रीवास्तव, डॉ. सौरभ प्रकाश, पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट डॉ. रुचि यादव हैं.
इसे भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 'रहस्यमय' बीमारी, अब तक 80 से ज्यादा की मौत