ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: जिला पंचायत चुनाव के लिए मैदान में 457 उम्मीदवार, 20 ने वापस लिया पर्चा

फिरोजाबाद के 33 वार्डों में होने वाले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए कुल 457 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले में पंचायत चुनाव के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है.

457 प्रत्याशी मैदान में
457 प्रत्याशी मैदान में
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 10:57 AM IST

फिरोजाबाद: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है. चार चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव में सोमवार 19 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में प्रदेश के 20 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. रविवार को तीसरे चरण के दौरान फिरोजाबाद में मतदान होगा.

33 वार्डों में होगा चुनाव
फिरोजाबाद में जिला पंचायत सदस्य के 33 वार्डो में 26 अप्रैल को मतदान होगा. 33 वार्डों के लिए कुल 500 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इनमें जांच के दौरान दो प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए थे. इसके बाद जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 498 प्रत्याशी बचे. इसमें 21 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्होंने डबल सेट में नामांकन दाखिल किया था. इस प्रकार कुल 477 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे.

नामांकन के बाद रविवार को जिला पंचायत सदस्यों के नाम वापसी का कार्यक्रम चला. इस दौरान 20 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए. जिसके बाद कुल 457 प्रत्याशी मैदान में बचे. जिनकी किस्मत रविवार को मत पेटियों में बंद हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: दांव पर है कई दिग्गजों की साख, इस पार्टी का रहा है दबदबा

इस सूची में कई तो ऐसे नाम भी हैं, जो राजनीति में अच्छी खासी पैठ रखते हैं. जो दिग्गज चुनावी मैदान में हैं, उनमें राम सिया यादव सपा, सपा से निष्कासित विधायक हरिओम यादव की पत्नी राम सखी और बेटा हरिओम यादव, पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पुत्रवधू हर्षिता, पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव की पत्नी मीरा देवी, बेटा अमोल यादव, महिला आयोग की मेंबर सुमन चतुर्वेदी शामिल हैं.

फिरोजाबाद: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है. चार चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव में सोमवार 19 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में प्रदेश के 20 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. रविवार को तीसरे चरण के दौरान फिरोजाबाद में मतदान होगा.

33 वार्डों में होगा चुनाव
फिरोजाबाद में जिला पंचायत सदस्य के 33 वार्डो में 26 अप्रैल को मतदान होगा. 33 वार्डों के लिए कुल 500 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इनमें जांच के दौरान दो प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए थे. इसके बाद जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 498 प्रत्याशी बचे. इसमें 21 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्होंने डबल सेट में नामांकन दाखिल किया था. इस प्रकार कुल 477 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे.

नामांकन के बाद रविवार को जिला पंचायत सदस्यों के नाम वापसी का कार्यक्रम चला. इस दौरान 20 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए. जिसके बाद कुल 457 प्रत्याशी मैदान में बचे. जिनकी किस्मत रविवार को मत पेटियों में बंद हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: दांव पर है कई दिग्गजों की साख, इस पार्टी का रहा है दबदबा

इस सूची में कई तो ऐसे नाम भी हैं, जो राजनीति में अच्छी खासी पैठ रखते हैं. जो दिग्गज चुनावी मैदान में हैं, उनमें राम सिया यादव सपा, सपा से निष्कासित विधायक हरिओम यादव की पत्नी राम सखी और बेटा हरिओम यादव, पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पुत्रवधू हर्षिता, पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव की पत्नी मीरा देवी, बेटा अमोल यादव, महिला आयोग की मेंबर सुमन चतुर्वेदी शामिल हैं.

Last Updated : Apr 19, 2021, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.