ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: जिले में 283 प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ...जानिए क्या है वजह - फिरोजाबाद न्यूज

फिरोजाबाद जनपद में 283 ग्राम प्रधान ऐसे हैं जो चुने जाने के बाद भी शपथ नहीं ले सकेगें. दरअसल, इन ग्राम सभाओं में मानक के अनुरूप ग्राम पंचायत सदस्य नहीं चुने जा सके हैं.

etv bharat
जनपद फिरोजाबाद
author img

By

Published : May 23, 2021, 9:42 AM IST

फिरोजाबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण की बारी है. 25 और 26 मई को ग्राम प्रधान शपथ लेंगे और गांव की नई सरकार अपना काम करना शुरू कर देगी. शपथ ग्रहण की जानकारी मिलने के बाद से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान काफी उत्साहित हैं. लेकिन, फिरोजाबाद जनपद में 283 ग्राम प्रधान ऐसे हैं जो चुने जाने के बाद भी शपथ नहीं ले सकेगें.

ये है वजह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फिरोजाबाद जिले में 564 ग्राम प्रधानों का चुनाव हो चुका है. इसके अलावा 33 जिला पंचायत मेंबर और 817 बीडीसी सदस्य भी चुने गए है. शासन की ओर से सभी ग्राम प्रधानों के शपथ की तारीख भी तय कर दी गयी है. जिसके बाद 25 और 26 मई को ग्राम पंचायतों का शपथ ग्रहण होना है. लेकिन, जिले में नव निर्वाचित 283 ग्राम प्रधानों को अभी कुछ महीने और इंतजार करना पड़ेगा. ये ग्राम पंचायत ऐसी है जिनमें दो तिहाई सदस्य नहीं चुने गए है. नियमानुसार जब तक किसी ग्राम पंचायत में दो तिहाई मेंबर नहीं चुने जाते तब तक वहां शपथ नहीं दिलायी जा सकती है.

फिरोजाबाद जनपद में 9 ब्लॉक है. जिनमें से एका ब्लॉक में 57 में से 45 संगठित और 12 असंगठित हैं. इसी तरह शिकोहाबाद ब्लॉक की 75 में से केवल 16 ग्राम पंचायत संगठित और 59 असंगठित हैं. वहीं, फिरोजाबाद सदर में 71 में से 26, टूण्डला में 57 में से 25, नारखी में 61 में से 21, मदनपुर में 70 में से 44, आराव में 54 में से 31, जसराना में 48 में से 19, हाथवंत में 71 में से 46 ग्राम पंचायतें असंगठित हैं.

इसे भी पढ़ें : यूपी में अगस्त से अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका

फिरोजाबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण की बारी है. 25 और 26 मई को ग्राम प्रधान शपथ लेंगे और गांव की नई सरकार अपना काम करना शुरू कर देगी. शपथ ग्रहण की जानकारी मिलने के बाद से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान काफी उत्साहित हैं. लेकिन, फिरोजाबाद जनपद में 283 ग्राम प्रधान ऐसे हैं जो चुने जाने के बाद भी शपथ नहीं ले सकेगें.

ये है वजह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फिरोजाबाद जिले में 564 ग्राम प्रधानों का चुनाव हो चुका है. इसके अलावा 33 जिला पंचायत मेंबर और 817 बीडीसी सदस्य भी चुने गए है. शासन की ओर से सभी ग्राम प्रधानों के शपथ की तारीख भी तय कर दी गयी है. जिसके बाद 25 और 26 मई को ग्राम पंचायतों का शपथ ग्रहण होना है. लेकिन, जिले में नव निर्वाचित 283 ग्राम प्रधानों को अभी कुछ महीने और इंतजार करना पड़ेगा. ये ग्राम पंचायत ऐसी है जिनमें दो तिहाई सदस्य नहीं चुने गए है. नियमानुसार जब तक किसी ग्राम पंचायत में दो तिहाई मेंबर नहीं चुने जाते तब तक वहां शपथ नहीं दिलायी जा सकती है.

फिरोजाबाद जनपद में 9 ब्लॉक है. जिनमें से एका ब्लॉक में 57 में से 45 संगठित और 12 असंगठित हैं. इसी तरह शिकोहाबाद ब्लॉक की 75 में से केवल 16 ग्राम पंचायत संगठित और 59 असंगठित हैं. वहीं, फिरोजाबाद सदर में 71 में से 26, टूण्डला में 57 में से 25, नारखी में 61 में से 21, मदनपुर में 70 में से 44, आराव में 54 में से 31, जसराना में 48 में से 19, हाथवंत में 71 में से 46 ग्राम पंचायतें असंगठित हैं.

इसे भी पढ़ें : यूपी में अगस्त से अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.