फिरोजाबाद: जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में रेफर किया गया है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया यह जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है.
हादसे में 12 यात्री घायल
घटना आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर मटसेना थाना क्षेत्र की है. बुधवार की सुबह मटसेना थाना क्षेत्र में गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं. सभी यात्री पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं, जो गुड़गांव में रहकर नौकरी इत्यादि करते हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. पीड़ित यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही मटसेना थाना के साथ-साथ यूपीडा की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-युवकों के स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, चलती कार की बोनट पर ले रहे सेल्फी
बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. घटना में 12 लोग घायल हुए हैं उनमें से चार की हालत गंभीर है. अन्य की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने उस ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जिससे यह गाड़ी टकराई थी.