फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के रेड जोन जिलों में फिरोजाबाद भी शामिल है. यहां पर भी हालात आउट ऑफ कंट्रोल होते जा रहे हैं. अगर 24 घंटे की बात करें तो फिरोजाबाद में 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 130 हो गई. जिले में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
एक ही परिवार के 11 संक्रमित
जलेसर रोड निवासी 75 वर्षीय वृद्ध अपने अमेरिका में रहने वाले बेटे से मिलकर दो महीने पहले घर आया था. 25 अप्रैल को वृद्ध की तबीयत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उपचार के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया. वृद्ध को सांस लेने में दिक्कत थी, इसलिए जांच के लिए उसका सैंपल दिया गया, जिसमें वृद्ध की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. अब जब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने वृद्ध के परिजन की स्क्रीनिंग की और सैंपल लिए तो 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
तेजी से फैल रहा संक्रमण
शुक्रवार की देर रात तक फिरोजाबाद में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे, जिसके बाद आंकड़ा 122 पहुंच गया. शनिवार सुबह फिर आठ नए मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 130 हो गई. जिले के हॉटस्पॉट सील कर दिए गए हैं. एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस मुस्तैद है.
फिरोजाबाद: क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप
आगरा की तहत ही फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आगरा के पारस अस्पताल से जिले में पहले कोरोना संक्रमण पहुंचा. उसके बाद कोरोना संक्रमण की चपेट में पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के बाबू और अन्य लोग भी संक्रमित हुए हैं.