ETV Bharat / state

फतेहपुर: अस्पताल में इलाज कराने गई महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - फतेहपुर की ताजा खबरें

यूपी के फतेहपुर में इलाज कराने गई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

etv bharat
मृतका के परिजनों ने किया हंगामा.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 2:04 AM IST

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. हंगामा देखकर अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बुदवन गांव निवासी 40 वर्षीया रामा देवी को बुखार आया था और उलझन महसूस हो रही थी. वह इलाज के लिए अपने पड़ोसी के साथ खागा कस्बा के मानू का पुरवा स्थित भारत हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया और दो इंजेक्शन लगाए. परिजनों के मुताबिक इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई.

अस्पताल संचालक फरार
महिला के मौत की सूचना साथ गए युवक ने मृतक महिला के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की स्थिति जानकर गलत इंजेक्शन का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद परिजनों का शक और गहरा हो गया. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. मृतक महिला विधवा थी. उसके पति पंगु सिंह की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है.

वहीं इस मामले में महिला का इलाज कर रहे डॉ. अजय की मानें तो महिला को ऑक्सीजन कम मिल पा रहा था, जिसके बाद उसे ऑक्सीजन दिया गया. इसके बाद भी उसे ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही थी. इस वजह से उसे एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

परिजनों का आरोप
घटना में मृतका के समधी धर्मदास ने बताया कि हल्का बुखार आने पर वह इलाज कराने आयी थी, जहां इंजेक्शन लगाया गया, उसके बाद उनकी मौत हो गई, जबकि जांच रिपोर्ट में कुछ खास नहीं है. सब कुछ सामान्य है.

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. हंगामा देखकर अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बुदवन गांव निवासी 40 वर्षीया रामा देवी को बुखार आया था और उलझन महसूस हो रही थी. वह इलाज के लिए अपने पड़ोसी के साथ खागा कस्बा के मानू का पुरवा स्थित भारत हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया और दो इंजेक्शन लगाए. परिजनों के मुताबिक इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई.

अस्पताल संचालक फरार
महिला के मौत की सूचना साथ गए युवक ने मृतक महिला के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की स्थिति जानकर गलत इंजेक्शन का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद परिजनों का शक और गहरा हो गया. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. मृतक महिला विधवा थी. उसके पति पंगु सिंह की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है.

वहीं इस मामले में महिला का इलाज कर रहे डॉ. अजय की मानें तो महिला को ऑक्सीजन कम मिल पा रहा था, जिसके बाद उसे ऑक्सीजन दिया गया. इसके बाद भी उसे ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही थी. इस वजह से उसे एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

परिजनों का आरोप
घटना में मृतका के समधी धर्मदास ने बताया कि हल्का बुखार आने पर वह इलाज कराने आयी थी, जहां इंजेक्शन लगाया गया, उसके बाद उनकी मौत हो गई, जबकि जांच रिपोर्ट में कुछ खास नहीं है. सब कुछ सामान्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.