ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में हुंकार भरेंगी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति - cm adityanath yogi

उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में फतेहपुर जिले से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का नाम भी शामिल है. साध्वी निरंजन ज्योति का नाम स्टार प्रचारकों की टॉप 10 सूची में है.

फतेहपुर से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.
फतेहपुर से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:09 PM IST

फतेहपुरः उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनावों का बिगुल बज चुका है. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है. इसी के तहत भाजपा नेतृत्व की तरफ से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में फतेहपुर जिले से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का नाम भी शामिल है. साध्वी निरंजन ज्योति को स्टार प्रचारकों की टॉप-10 सूची में स्थान मिला है. इस खबर से जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं और केंद्रीय मंत्री के समर्थकों में खुशी है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं.

सूची से गायब बड़े नाम
बीजेपी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की इस सूची से कई नाम गायब हैं. स्टार प्रचारकों में शामिल मनोज तिवारी सहित रवि किशन, साक्षी महाराज का नाम भी गायब है. वहीं 30 लोगों की सूची में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल, स्वतंत्र देव सिंह और भोजपुरी स्टार एवं बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का नाम शामिल है. इस सूची में फतेहपुर से दो बार की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को भी शामिल किया गया है.

7 सीटों पर होंगे उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए 3 नवंबर को मतदान होगा. इसको लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस उपचुनाव को 2022 में होने वाले चुनावों के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार के चुनाव थोड़ा अलग तरीके से होने हैं. जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उनमें से छह सीटें बीजेपी के पास हैं, जिनमें दो सीटें प्रदेश सरकार में मंत्रियों के निधन से खाली हुई हैं और 1 सीट सपा के पास है.

परिणाम तय करेंगे जनता का मूड
अब आगे जनता किस पर अपना भरोसा जताती है, यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो उपचुनाव के परिणामों की दशा-दिशा से 2022 में होने वाले चुनावों की जनता के मूड के रूप में देखा जा सकता है.

फतेहपुरः उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनावों का बिगुल बज चुका है. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है. इसी के तहत भाजपा नेतृत्व की तरफ से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में फतेहपुर जिले से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का नाम भी शामिल है. साध्वी निरंजन ज्योति को स्टार प्रचारकों की टॉप-10 सूची में स्थान मिला है. इस खबर से जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं और केंद्रीय मंत्री के समर्थकों में खुशी है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं.

सूची से गायब बड़े नाम
बीजेपी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की इस सूची से कई नाम गायब हैं. स्टार प्रचारकों में शामिल मनोज तिवारी सहित रवि किशन, साक्षी महाराज का नाम भी गायब है. वहीं 30 लोगों की सूची में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल, स्वतंत्र देव सिंह और भोजपुरी स्टार एवं बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का नाम शामिल है. इस सूची में फतेहपुर से दो बार की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को भी शामिल किया गया है.

7 सीटों पर होंगे उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए 3 नवंबर को मतदान होगा. इसको लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस उपचुनाव को 2022 में होने वाले चुनावों के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार के चुनाव थोड़ा अलग तरीके से होने हैं. जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उनमें से छह सीटें बीजेपी के पास हैं, जिनमें दो सीटें प्रदेश सरकार में मंत्रियों के निधन से खाली हुई हैं और 1 सीट सपा के पास है.

परिणाम तय करेंगे जनता का मूड
अब आगे जनता किस पर अपना भरोसा जताती है, यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो उपचुनाव के परिणामों की दशा-दिशा से 2022 में होने वाले चुनावों की जनता के मूड के रूप में देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.