ETV Bharat / state

फतेहपुर: आयरन फेब्रिकेशन से बेरोजगार युवकों को मिलेगी नई राह, रुकेगा पलायन - lockdown in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत आयरन फेब्रिकेशन को चुना गया है. इच्छुक व्यक्ति आयरन फेब्रिकेशन का कार्य शुरू करने के लिए योजना के तहत लोन लेकर अपना निजी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

आयरन फेब्रिकेशन से बेरोजगार युवकों को मिलेगी नई राह
आयरन फेब्रिकेशन से बेरोजगार युवकों को मिलेगी नई राह
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:19 AM IST

फतेहपुर: देशव्यापी लॉकडाउन से देशभर में रोजगार का संकट गहरा गया है. देश के कोने-कोने में रोजगार की तलाश में गए लोग अपने घरों की ओर पलायन करने लगे. पलायन से निपटने के लिए प्रदेश की योगी सरकार 'एक जिला एक उत्पाद' (One District One Product) योजना को धार दे रही है, जिससे लोगों को स्थाई रूप से काम मिल सके और पुनः प्रदेश से लोगों का पलायन रुक सके.

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत फतेहपुर जनपद के लिए आयरन फेब्रिकेशन को चुना गया है. इच्छुक व्यक्ति आयरन फैब्रिकेशन का कार्य शुरू करने के लिए योजना के तहत लोन लेकर अपना निजी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसके लिए वह लघु उद्योग विभाग से संपर्क कर अपनी फाइल तैयार करवाकर सरकार की तरफ से दी जा रही सब्सिडी का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य पलायन कर रहे लोगों को घर पर ही रोजगार देना है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में न जाना पड़े.

आयरन फेब्रिकेशन से बेरोजगार युवकों को मिलेगी मदद.

प्रशिक्षण लेकर शुरू कर सकते हैं व्यवसाय
जिले में आयरन फैब्रिकेशन का व्यवसाय कर रहे पंकज मिश्रा ने बताया कि फतेहपुर जनपद आयरन उत्पाद में अग्रणी है. इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार भी मदद कर रही है, जोकि बहुत अच्छी बात है. जनपद के बेरोजगार युवक इसके तहत प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है. यदि कोई युवक इच्छुक है तो वह उसे अपनी दुकान में भी प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हैं, ताकि लोग आत्मनिर्भर बनकर नए भारत का निर्माण कर सकें.

दिल्ली से लौटे सर्वेश को मिला काम
आयरन फेब्रिकेशन के मिस्त्री के रूप में कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे सर्वेश ने बताया कि वह जब बेरोजगार थे तो रोजगार की तलाश में दिल्ली भी गए, लेकिन वहां भी कोई अच्छा काम नहीं मिल सका. वहां से लौटकर आए तो यहां आयरन का कार्य सीखा और आज इतना कमा लेते हैं कि घर का खर्च आराम से चल जाता है.

इच्छुक लोग ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त विकास सिंघल ने बताया कि जनपद में ओडीओपी योजना के अंतर्गत आयरन फेब्रिकेशन के लिए चयनित लोगों को दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें टूल किट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वह आसानी से अपना कार्य शुरू कर सकें. इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति निकालकर जानकारी दे दी गई है. इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर दें. इसमें प्रवासी मजदूर भी आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं.

फतेहपुर: देशव्यापी लॉकडाउन से देशभर में रोजगार का संकट गहरा गया है. देश के कोने-कोने में रोजगार की तलाश में गए लोग अपने घरों की ओर पलायन करने लगे. पलायन से निपटने के लिए प्रदेश की योगी सरकार 'एक जिला एक उत्पाद' (One District One Product) योजना को धार दे रही है, जिससे लोगों को स्थाई रूप से काम मिल सके और पुनः प्रदेश से लोगों का पलायन रुक सके.

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत फतेहपुर जनपद के लिए आयरन फेब्रिकेशन को चुना गया है. इच्छुक व्यक्ति आयरन फैब्रिकेशन का कार्य शुरू करने के लिए योजना के तहत लोन लेकर अपना निजी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसके लिए वह लघु उद्योग विभाग से संपर्क कर अपनी फाइल तैयार करवाकर सरकार की तरफ से दी जा रही सब्सिडी का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य पलायन कर रहे लोगों को घर पर ही रोजगार देना है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में न जाना पड़े.

आयरन फेब्रिकेशन से बेरोजगार युवकों को मिलेगी मदद.

प्रशिक्षण लेकर शुरू कर सकते हैं व्यवसाय
जिले में आयरन फैब्रिकेशन का व्यवसाय कर रहे पंकज मिश्रा ने बताया कि फतेहपुर जनपद आयरन उत्पाद में अग्रणी है. इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार भी मदद कर रही है, जोकि बहुत अच्छी बात है. जनपद के बेरोजगार युवक इसके तहत प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है. यदि कोई युवक इच्छुक है तो वह उसे अपनी दुकान में भी प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हैं, ताकि लोग आत्मनिर्भर बनकर नए भारत का निर्माण कर सकें.

दिल्ली से लौटे सर्वेश को मिला काम
आयरन फेब्रिकेशन के मिस्त्री के रूप में कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे सर्वेश ने बताया कि वह जब बेरोजगार थे तो रोजगार की तलाश में दिल्ली भी गए, लेकिन वहां भी कोई अच्छा काम नहीं मिल सका. वहां से लौटकर आए तो यहां आयरन का कार्य सीखा और आज इतना कमा लेते हैं कि घर का खर्च आराम से चल जाता है.

इच्छुक लोग ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त विकास सिंघल ने बताया कि जनपद में ओडीओपी योजना के अंतर्गत आयरन फेब्रिकेशन के लिए चयनित लोगों को दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें टूल किट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वह आसानी से अपना कार्य शुरू कर सकें. इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति निकालकर जानकारी दे दी गई है. इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर दें. इसमें प्रवासी मजदूर भी आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.