फतेहपुर: जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में एक मिट्टी का घर ढह गया. मामा-भांजी मिट्टी के ढेर में दब गए. आस पास के लोगों ने किसी तरह मिट्टी खोदकर हटाया और दोनों को बाहर निकाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला हुसेनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गनेशपुर गांव का है. सकठू पासवान का घर मिट्टी का बना हुआ था. सोमवार सुबह सकठू का घर अचानक से भरभरा गया. घर ढहने से 18 वर्षीय पुत्र नरेंद्र और दो माह की नातिन मलबे के नीचे दब गए. घटना से चीखपुकार मच गई.
मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मिट्टी खोदकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मामा-भांजी की मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीओ कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि बारिश की वजह से मिट्टी का बना कमजोर घर ढह गया था. स्थानीय लोगों ने मलबे से निकालकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.