ETV Bharat / state

फतेहपुर : गंगा में डूबने से एक युवक समेत किशोर की मौत

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गंगा नहाने गए एक युवक और एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक कपिलदेव मिश्रा.

फतेहपुर: गंगा में नहाने गए एक युवक और एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र अंतर्गत रिठवा गांव निवासी 18 वर्षीय शैलेन्द्र अपने दोस्त 11 वर्षीय सूरज के साथ गंगा नदी में नहाने गया था. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला. परिजन दोनों को इलाज के लिए अमौली सीएचसी लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस उपाधीक्षक कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि चांदपुर थाना पर रिठावा गांव निवासी सुंदर ने सूचना दी कि उनका पुत्र शैलेन्द्र अपने दोस्त सूरज के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए गया था. नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गंगा में डूबने से पहले भी हुई है मौत

22 अप्रैल 2020 को थाना क्षेत्र के नन्दीपुर मजरे के कोटिया गांव निवासी अशोक पाल का बेटा प्रियांशु कुछ सामान लेने गांव गया था. वह सामान लेकर शहर जाने के लिए बाइक से निकला था. तभी रास्ते में कुछ साथी मिले जो गंगा नदी में नहाने जा रहे थे. वह भी उनके साथ चला गया. नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई थी.

फतेहपुर: गंगा में नहाने गए एक युवक और एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र अंतर्गत रिठवा गांव निवासी 18 वर्षीय शैलेन्द्र अपने दोस्त 11 वर्षीय सूरज के साथ गंगा नदी में नहाने गया था. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला. परिजन दोनों को इलाज के लिए अमौली सीएचसी लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस उपाधीक्षक कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि चांदपुर थाना पर रिठावा गांव निवासी सुंदर ने सूचना दी कि उनका पुत्र शैलेन्द्र अपने दोस्त सूरज के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए गया था. नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गंगा में डूबने से पहले भी हुई है मौत

22 अप्रैल 2020 को थाना क्षेत्र के नन्दीपुर मजरे के कोटिया गांव निवासी अशोक पाल का बेटा प्रियांशु कुछ सामान लेने गांव गया था. वह सामान लेकर शहर जाने के लिए बाइक से निकला था. तभी रास्ते में कुछ साथी मिले जो गंगा नदी में नहाने जा रहे थे. वह भी उनके साथ चला गया. नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.