फतेहपुर: शुक्रवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप मच गया. इनमें से एक युवक मुंबई से आया है. वहीं दूसरा युवक दिल्ली से कानपुर होते हुए अपने घर पहुंचा था.
जाफरगंज थाना, खजुहा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नया पुरवा ग्राम का युवक मुंबई में नौकरी करता था, जिसने लॉकडाउन घोषित होने के बाद हाल ही में घर वापसी की थी. जनपद पहुंचने पर उसका प्राथमिक तौर पर मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे स्पोर्ट कॉलेज, नेवलापुर में क्वारंटाइन किया गया था. उसका सैंपल मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेजा गया था, जहां से उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
इसके साथ ही खखरेरू थाना, धाता ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कबरा ग्राम का रहने वाला युवक 26 मार्च को दिल्ली से कानपुर आया था. वहां से 4 मई को अपने घर पहुंचा था, जिसे प्राथमिक विद्यालय मटिहा में क्वारंटाइन किया गया था. इसका सैंपल भी जांच के लिए मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेजा गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिलाधिकारी ने की मामलों की पुष्टि
दोनों लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि जिलाधिकारी संजीव सिंह ने की है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना बंद कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम को जाने की इजाजत है. साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया है.