धौलपुर (राजस्थान). दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को जिंदा जलाने (Trying to burn married woman alive in fatehpur) का मामला सामने आया है. विवाहिता के माता-पिता ने उसे अधजली हालत में धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.
आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी की रहने वाली एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने जिंदा ही जलाने का प्रयास किया. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग महिला को छोड़कर फरार हो गए. परिजनों ने अधजली अवस्था में विवाहिता को धौलपुर जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया है. जहां पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें: Death Of Married Woman In Alwar: फंदे से लटकी मिली विवाहिता, हत्या का आरोप
विवाहिता की छोटी बहन भारती शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में उसके परिजनों ने बड़ी बहन शालिनी की शादी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी कस्बा निवासी गौरव शर्मा के साथ संपन्न की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली जन दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. ससुराली जनों की डिमांड पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर यातनाएं देने लगे.
पढ़ें: Gang Rape In Churu : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म
मामले के समाधान के लिए कई बार समाज के पंच पटेलों को साथ लेकर पंचायतों का भी आयोजन हुआ. परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी की शादी कोटा शहर में की थी. जिस वजह से शालिनी के ससुराल वाले और अधिक बौखला गए. रविवार को फिर से विवाहिता के साथ मारपीट की गई. उसके बाद आग लगाकर विवाहिता को जला दिया.
ससुराली जन अधजली अवस्था में विवाहिता को घर पर छोड़कर फरार हो गए. झुलसी हुई अवस्था में ही विवाहिता ने फोन कर अपने पीहर वालों को सूचना दी. सूचना पर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंच गए. लेकिन तब तक ससुराल पक्ष के लोग फरार हो चुके थे. विवाहिता के माता-पिता ने उसे धौलपुर लाकर जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया. विवाहिता की बहन भारती ने बताया फतेहपुर सीकरी पुलिस को घटना से अवगत करा दिया गया है. साथ ही आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा.