फतेहपुर: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की आय में पिछले सप्ताह से लगतार गिरावट हो रही है. फतेहपुर जिले में औसत 3 लाख की प्रतिदिन आय में कमी हो रही है. CAA और NRC को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते प्रदेश परिवहन विभाग की गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. 20, 21, 22 और 23 मात्र चार दिनों में ही उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग को सवा 11 करोड़ का नुकसान हुआ था. अब लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों को घर में रहने लर मजबूर कर दिया है, जिससे रोडवेज बसों में सवारी कम हो गई है. सवारी कम होने से फतेहपुर डिपो की आय में रोजाना औसत 3 लाख की कमी हो रही है.
पिछले सप्ताह CAA और NRC के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते प्रदेश में धारा 144 लग गई. माहौल सही नहीं होने से लोग घरों से केवल जरूरी काम के लिए ही निकल रहे थे. अब प्रशासन ने ढ़ील देते हुए माहौल को पटरी पर लाया है. लोग घरों से बाहर निकलने ही लगे थे कि लगातार बढ़ती ठंड ने अब लोगों को घर में रहने पर मजबूर कर दिया है.
पढ़ें: प्रियंका गांधी के महिला पुलिस पर लगाए गए आरोप पर अधिकारियों की सफाई
फतेहपुर डिपो में 108 बसों का संचालन होता है. सामान्य दिनों में कुल बसें 40 हजार किमी दूरी का चक्कर लगाती हैं, लेकिन ठंड से चलते इसमें कमी आई है. इस समय 37 हजार किमी ही फतेहपुर डीपों की बसें चल रही हैं. ऐसे में जहां औसत 14 लाख की कमाई होती थी, अब रोजाना घटती जा रही है.
आय में कमी का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है
- 17 दिसम्बर - 1397828 रुपये
- 18 दिसम्बर - 1128335 रुपये
- 19 दिसम्बर - 1124037 रुपये
- 20 दिसम्बर - 1025099 रुपये
- 21 दिसम्बर - 1009780 रुपये
- 22 दिसम्बर - 944191 रुपये
- 23 दिसम्बर - 926541 रुपये
- 24 दिसम्बर - 1011787 रुपये
- 25 दिसम्बर - 968453 रुपये
- 26 दिसम्बर - 990472 रुपये