ETV Bharat / state

फतेहपुर: पारे के साथ लुढ़क रही परिवहन विभाग की आय, CAA विरोध प्रदर्शन भी वजह - यूपी न्यूज

फतेहपुर में बढ़ती ठंड के साथ परिवहन विभाग की आय में कमी देखने को मिल रही है. हर दिन परिवहन विभाग की आय घट रही है. CAA विरोध प्रदर्शन के चलते प्रदेश में लगी धारा 144 भी आय में कमी आने की एक अहम वजह है.

etv bharat
पारे से साथ लुढ़क रही परिवहन विभाग की आय.
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 4:16 AM IST

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की आय में पिछले सप्ताह से लगतार गिरावट हो रही है. फतेहपुर जिले में औसत 3 लाख की प्रतिदिन आय में कमी हो रही है. CAA और NRC को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते प्रदेश परिवहन विभाग की गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. 20, 21, 22 और 23 मात्र चार दिनों में ही उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग को सवा 11 करोड़ का नुकसान हुआ था. अब लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों को घर में रहने लर मजबूर कर दिया है, जिससे रोडवेज बसों में सवारी कम हो गई है. सवारी कम होने से फतेहपुर डिपो की आय में रोजाना औसत 3 लाख की कमी हो रही है.

पारे से साथ लुढ़क रही परिवहन विभाग की आय.

पिछले सप्ताह CAA और NRC के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते प्रदेश में धारा 144 लग गई. माहौल सही नहीं होने से लोग घरों से केवल जरूरी काम के लिए ही निकल रहे थे. अब प्रशासन ने ढ़ील देते हुए माहौल को पटरी पर लाया है. लोग घरों से बाहर निकलने ही लगे थे कि लगातार बढ़ती ठंड ने अब लोगों को घर में रहने पर मजबूर कर दिया है.

पढ़ें: प्रियंका गांधी के महिला पुलिस पर लगाए गए आरोप पर अधिकारियों की सफाई

फतेहपुर डिपो में 108 बसों का संचालन होता है. सामान्य दिनों में कुल बसें 40 हजार किमी दूरी का चक्कर लगाती हैं, लेकिन ठंड से चलते इसमें कमी आई है. इस समय 37 हजार किमी ही फतेहपुर डीपों की बसें चल रही हैं. ऐसे में जहां औसत 14 लाख की कमाई होती थी, अब रोजाना घटती जा रही है.

आय में कमी का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है

  • 17 दिसम्बर - 1397828 रुपये
  • 18 दिसम्बर - 1128335 रुपये
  • 19 दिसम्बर - 1124037 रुपये
  • 20 दिसम्बर - 1025099 रुपये
  • 21 दिसम्बर - 1009780 रुपये
  • 22 दिसम्बर - 944191 रुपये
  • 23 दिसम्बर - 926541 रुपये
  • 24 दिसम्बर - 1011787 रुपये
  • 25 दिसम्बर - 968453 रुपये
  • 26 दिसम्बर - 990472 रुपये

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की आय में पिछले सप्ताह से लगतार गिरावट हो रही है. फतेहपुर जिले में औसत 3 लाख की प्रतिदिन आय में कमी हो रही है. CAA और NRC को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते प्रदेश परिवहन विभाग की गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. 20, 21, 22 और 23 मात्र चार दिनों में ही उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग को सवा 11 करोड़ का नुकसान हुआ था. अब लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों को घर में रहने लर मजबूर कर दिया है, जिससे रोडवेज बसों में सवारी कम हो गई है. सवारी कम होने से फतेहपुर डिपो की आय में रोजाना औसत 3 लाख की कमी हो रही है.

पारे से साथ लुढ़क रही परिवहन विभाग की आय.

पिछले सप्ताह CAA और NRC के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते प्रदेश में धारा 144 लग गई. माहौल सही नहीं होने से लोग घरों से केवल जरूरी काम के लिए ही निकल रहे थे. अब प्रशासन ने ढ़ील देते हुए माहौल को पटरी पर लाया है. लोग घरों से बाहर निकलने ही लगे थे कि लगातार बढ़ती ठंड ने अब लोगों को घर में रहने पर मजबूर कर दिया है.

पढ़ें: प्रियंका गांधी के महिला पुलिस पर लगाए गए आरोप पर अधिकारियों की सफाई

फतेहपुर डिपो में 108 बसों का संचालन होता है. सामान्य दिनों में कुल बसें 40 हजार किमी दूरी का चक्कर लगाती हैं, लेकिन ठंड से चलते इसमें कमी आई है. इस समय 37 हजार किमी ही फतेहपुर डीपों की बसें चल रही हैं. ऐसे में जहां औसत 14 लाख की कमाई होती थी, अब रोजाना घटती जा रही है.

आय में कमी का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है

  • 17 दिसम्बर - 1397828 रुपये
  • 18 दिसम्बर - 1128335 रुपये
  • 19 दिसम्बर - 1124037 रुपये
  • 20 दिसम्बर - 1025099 रुपये
  • 21 दिसम्बर - 1009780 रुपये
  • 22 दिसम्बर - 944191 रुपये
  • 23 दिसम्बर - 926541 रुपये
  • 24 दिसम्बर - 1011787 रुपये
  • 25 दिसम्बर - 968453 रुपये
  • 26 दिसम्बर - 990472 रुपये
Intro:फतेहपुर- उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की आय में पिछले सप्ताह से लगतार गिरावट हो रही है। फतेहपुर जिले में औसत 3 लाख की प्रतिदिन आय में कमी हो रही है। लोगों CAA और NRC को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। जिसके चलते प्रदेश परिवहन विभाग के गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। 20 ,21,22 और 23 मात्र चार दिनों में ही उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग को सवा 11 करोड़ का नुकसान हुआ था। अब लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों को घर मे रहने लर मजबूर कर दिया है जिससे रोडवेज बसों में सवारी कम हो गई हैं। सवारी कम होने से फतेहपुर डिपो की आय में रोजाना औसत 3 लाख की कमी हो रही है।

पिछले सप्ताह CAA और NRC के विरोध में हुआ प्रदर्शन हिंसक हो जाने के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लग गई है। माहौल सही नही होने से लोग घरों से केवल जरूरी काम से निकल रहें थे। अब प्रशासन ने डील देते हुए माहौल को पटरी पर लाया है लोग घरों से बाहर निकलने लगे थे। लेकिन लगातार लुढ़क रहा पारा ने पुनः लोगों के घर मे रहने को मजबूर कर दिया है।


Body:फतेहपुर डिपो में 108 बसों का संचालन होता है। सामान्य दिनों में कुल 40 हजार किमी दूरी का चक्कर लगाती हैं। लेकिन ठंड से चक्कर में कमी आई है इस समय 37 हजार किमी का चक्कर फतेहपुर दीपों की बस चल रही है। ऐसे में जहां औसत 14 लाख की कमाई होती थी अब रोजाना घटती जा रही है घटने के क्रम 11 लाख, 10.30 लाख,9.30लाख इस तरह जैसे जैसे ठंड बढ़ती जा रही है आय में कमी होती जा रही।

आय में कमी का आंकड़ा

17 दिसम्बर......1397828
18 दिसम्बर......1128335
19 दिसम्बर......1124037
20…...............1025099
21.......…........1009780
22...…….........944191
23.................926541
24....... ........ 1011787
25.................968453
26.................990472
फतेहपुर डिपो की आय कुछ इस प्रकार है


Conclusion:बॉइट रोडवेज ड्राइवर श्रीकांत पांडेय
2 एआरएम M.L. केसरवानी


अभिषेक सिंह फतेहपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.