ETV Bharat / state

फतेहपुर: प्रशिक्षण के जरिए किसान सीख रहे तकनीकी खेती

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 2:53 AM IST

यूपी के फतेहपुर जिले में 'पीएम गरीब कल्याण योजना' के अंतर्गत कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान कृषि व अन्य छोटे-छोटे धंधों की जानकारी किसानों को दी गई.

etv bharat
फतेहपुर में किसानों के लिए चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

फतेहपुरः जिले के थरियांव कस्बा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 'पीएम गरीब कल्याण योजना' के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. प्रशिक्षण के दौरान किसानों के लिए मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, डेयरी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, विपरण, मूल्य सवंर्धन, प्रसंस्करण, फल और सब्जी आदि विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय करने वाले किसानों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत 560 किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं.

फतेहपुर में किसानों के लिए चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने के साथ साथ उन्हें स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना है. प्रशिक्षण के बाद इन्हें अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन भी दिलाया जाएगा. बताते चलें कि इस स्कीम के तहत प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा अनुदान भी दिए जाने का प्रावधान है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए लगभग 35 बैच बनाए गए हैं, जिसमें 16 बैचों के माध्यम से कुल 560 लोगों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रशिक्षुओं को दक्षता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

दक्षता प्रमाण पत्र से स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण लेने में सुविधा मिलेगी. किसानों को प्रशिक्षण देने आए उद्यान विशेषज्ञ विजय किशोर ने बताया कि हम किसानों को अगैती खेती करने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को फसल की तैयारी और उसकी देखभाल की भी जानकारी दी जाती है. वहीं उद्यान विशेषज्ञ विजय किशोर ने बताया कि प्रशिक्षण पाकर किसान समय से फसल तैयार कर अच्छा लाभ कमा सकेंगे. इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रशिक्षण दे रहे कृषि वैज्ञानिक डॉ. देवेंद्र स्वरूप ने बताया कि 'पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना' के अंतर्गत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत कुल 560 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना है.

फतेहपुरः जिले के थरियांव कस्बा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 'पीएम गरीब कल्याण योजना' के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. प्रशिक्षण के दौरान किसानों के लिए मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, डेयरी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, विपरण, मूल्य सवंर्धन, प्रसंस्करण, फल और सब्जी आदि विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय करने वाले किसानों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत 560 किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं.

फतेहपुर में किसानों के लिए चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने के साथ साथ उन्हें स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना है. प्रशिक्षण के बाद इन्हें अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन भी दिलाया जाएगा. बताते चलें कि इस स्कीम के तहत प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा अनुदान भी दिए जाने का प्रावधान है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए लगभग 35 बैच बनाए गए हैं, जिसमें 16 बैचों के माध्यम से कुल 560 लोगों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रशिक्षुओं को दक्षता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

दक्षता प्रमाण पत्र से स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण लेने में सुविधा मिलेगी. किसानों को प्रशिक्षण देने आए उद्यान विशेषज्ञ विजय किशोर ने बताया कि हम किसानों को अगैती खेती करने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को फसल की तैयारी और उसकी देखभाल की भी जानकारी दी जाती है. वहीं उद्यान विशेषज्ञ विजय किशोर ने बताया कि प्रशिक्षण पाकर किसान समय से फसल तैयार कर अच्छा लाभ कमा सकेंगे. इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रशिक्षण दे रहे कृषि वैज्ञानिक डॉ. देवेंद्र स्वरूप ने बताया कि 'पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना' के अंतर्गत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत कुल 560 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.