ETV Bharat / state

एक महिला समेत तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 4:44 AM IST

फतेहपुर जिले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास ने पुलिस ने 37 ग्राम स्मैक और चार देशी बम बरामद किए हैं.

जानकारी देते  सीओ सिटी संजय सिंह.
जानकारी देते सीओ सिटी संजय सिंह.

फतेहपुर: जिले में पुलिस ने शनिवार को एक महिला सहित तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार महिला गिरोह बनाकर ड्रग्स की तस्करी करती थी. आरोपियों के पास से पुलिस 37 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से चार देशी बम भी बरामद किए है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.

सदर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को शहर के भिटौरा बाईपास इलाके में स्मैक की बिक्री की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला मुन्नीदेवी और उसके दो साथियों अवधेश और जवाहिर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अनुसार दोनों आरोपी युवक आरोपी महिला के इशारे पर स्मैक की तस्करी करते थे. आरोपी महिला अपने घर से स्मैक बेचने का काम करती थी.

पुलिस ने आरोपी महिला के घर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ ही सिल्वर पेपर और अन्य सामान भी बरामद किए हैं. सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला के घर पर छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पूछताछ की जा रही है.

फतेहपुर: जिले में पुलिस ने शनिवार को एक महिला सहित तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार महिला गिरोह बनाकर ड्रग्स की तस्करी करती थी. आरोपियों के पास से पुलिस 37 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से चार देशी बम भी बरामद किए है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.

सदर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को शहर के भिटौरा बाईपास इलाके में स्मैक की बिक्री की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला मुन्नीदेवी और उसके दो साथियों अवधेश और जवाहिर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अनुसार दोनों आरोपी युवक आरोपी महिला के इशारे पर स्मैक की तस्करी करते थे. आरोपी महिला अपने घर से स्मैक बेचने का काम करती थी.

पुलिस ने आरोपी महिला के घर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ ही सिल्वर पेपर और अन्य सामान भी बरामद किए हैं. सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला के घर पर छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.