फतेहपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ रियायतों के साथ देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू किया गया. इसके नियमों का कड़ाई से अनुपालन हो सके, इसलिए इसकी कमान जिला प्रशासन को सौंपी गई है. इसके लिए प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है. इसी क्रम में जेल में सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का अनुपालन हो सके, इसके लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं.
जिला जेल में क्षमता से अधिक बंदियों के निरुद्ध होने पर आने वाले नए कैदियों के लिए जिले के सेंट जेवियर हाई स्कूल में अस्थाई जेल बनाई गई है. यहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच आने वाले बंदियों को रोका जा रहा है, ताकि कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिग समेत अन्य नियमों का कड़ाई से अनुपालन हो सके.
जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने नए कैदियों के लिए बनाई गई अस्थाई जेल का निरीक्षण किया. आलाधिकारियों ने कारागार में कैदियों के लिए फेस मास्क, सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश के नियमित प्रयोग के बारे में जानकारी की. इसके साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया. जिलाधिकारी ने जिला कारागार से संबंधित अधूरे निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया.