फतेहपुर : जिले की जर्जर सड़कों को लेकर समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. अपनी मांगों को लेकर वो कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. उन्होंने कड़े रुख में जल्द ही व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की. यही नहीं, मांगे नहीं पूरी होने पर आगे व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि जिले की जर्जर सड़कों की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सपा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गड्ढामुक्त सड़के होने के दावे करती है. लेकिन खराब सड़कों की वजह से जिले में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. उनका कहना था कि कई बार तो भयानक दुर्घटनाओं के चलते लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं.
समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यकक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले की जर्जर सड़कों को लेकर उन लोगों ने सीएम के नाम का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने जिले की सड़कों की मरम्मतीकरण और ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाए जाने की मांग की है. उनका कहना था कि यदि इस पर जल्द सुधार नहीं हुआ तो वो लोग आगे चलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान उनके द्वारा कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए मास्क, हैंड सैनिटाइजर आदि का उपयोग किया गया.