फतेहपुर: जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 लोग मौका पाकर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की छानबीन में जुटी है. कंपनी के खिलाफ इससे पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है.
लखनऊ बाइपास स्थित गिरोह के 10 सदस्य मिलकर ग्लेज इंडिया नाम की एक कंपनी चला रहे थे. आरोपी युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए वसूलते थे. कंपनी के खिलाफ इससे पहले भी शिकायत की गई थी. तब पुलिस ने मामले की जांच कर कंपनी को बंद करा दिया था, लेकिन एक साल बाद दोबारा कंपनी खोल ली गई. शक होने पर कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस की भनक लगते ही 4 आरोपी फरार हो गए. पुलिस की टीम फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है.
आरोपी अब तक हजारों युवाओं को अपना शिकार बना चुके हैं. कंपनी में काम करने वाले 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तार 6 आरोपियों को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले में अन्य लोगों के भी शामिल होने की खबर है, पुलिस जांच में जुटी है.
सदर कोतवाली पुलिस ने ग्लेज इंडिया कंपनी चलाने वाले 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये लोग युवाओं को नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे की उगाही करते थे. गैंग में कई और लोगों के भी शामिल होने की आशंका है.मामले की जांच की जा रही है.
प्रशांत वर्मा, एसपी फतेहपुर