फतेहपुर: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ललौली का नाव से निरीक्षण किया. बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. वहीं केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन को बाढ़ पीड़ितों को सभी सुविधाएं तत्काल मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
- यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से जनपद में 80 गांव बाढ़ की चपेट में हैं.
- लोग गांव छोड़कर ऊंचे स्थान पर डेरा बनाए हुए हैं.
- बांदा-कानपुर स्टेट हाईवे को ललौली के पास यमुना ने अपनी चपेट में ले लिया है.
- बाढ़ नियंत्रण की रिपोर्ट के अनुसार यमुना का पानी खतरे के निशान से मात्र 515 सेमी नीचे है.
- बाढ़ की स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम जिले में तैनात की गई है.
खागा तहसील के किशनपुर क्षेत्र में 40 गांव, सदर तहसील के ललौली में 18 गांव और बिंदक तहसील के 22 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. हालात यह हैं कि लोगों को अब घर छोड़कर निकलना ही पड़ेगा. बाढ़ पीड़ितों में एकडला गांव के लोगों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है. इनके घर पानी से जमींदोज हो गए हैं. वहीं अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई राहत उपलब्ध नहीं हुई है. डीएम संजीव सिंह का कहना है कि 11 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. एनडीआरएफ की टीम जिले में तैनात की गई है.