फतेहपुर: एक बार फिर 17वीं लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत से मोदी सरकार ने देश की बागडोर संभाल ली है. दोबारा भाजपा की सरकार बनने से लोगों मे खुशी का माहौल है. वहीं लोग जगह-जगह जश्न मनाते दिख रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से पीएम मोदी ने दोबारा से देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में कई मंत्रियों ने भी प्रधानमंत्री के साथ ही दोबारा से शपथ ग्रहण किया. फतेहपुर संसदीय सीट से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को भी दोबारा केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है.
जिले में सीवर लाइन की समस्या दूर हो, प्रधानमंत्री किसानों के लिए विशेष कार्य करें. बिजली का बिल कम करें और गौशाला बनवाकर छुट्टा जानवरों को नियंत्रित करें. हम लोग चाहते हैं जिले में बन रहे मेडिकल कालेज को 200 बेड से बढ़ाकर 500 का किया जाय.
-रामचंद्र , किसान
एक सरकारी इंजीनियरिंग कालेज भी बनवाया जाय ताकि हम लोगों को शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े.
-छात्र