फतेहपुर: जनपद के मलवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर में स्वेटर वितरण और ग्रामोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर में बच्चों को स्वेटर वितरित किए.
स्वेटर वितरित के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि हैदराबाद सहित देश में लगातार हो रहे. सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक सामाजिक संस्कार लाकर किया जा सकता है. इस तरह की घटनाएं अत्यंत ही दुःखद हैं.
वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हैदराबाद में जिस तरह से दुष्कर्म करने वालों को सजा दी गई वह अच्छा है. सरकार कठोर से कठोर कानून बना रही है. जब तक लोगों के अंदर संस्कार का विकास नहीं होगा समाज नहीं बदल सकता.