ETV Bharat / bharat

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के ABU प्लांट में धमाका, मैनेजर समेत 12 लोग झुलसे - EXPLOSION IN MATHURA

यूपी के मथुरा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एबीयू प्लांट में अचानक तेज धमाका हो गया. इसमें 12 लोगों के घायलों की जानकारी मिली है.

Photo Credit- ETV Bharat
मथुरा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रिफाइनरी में तेज धमाके (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 10:17 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 6:24 AM IST

मथुरा: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में मंगलवार की देर शाम को एबीयू प्लांट में अचानक तेज धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि प्लांट में काम कर रहे मैनेजर सहित 12 लोग झुलस गए. मामले की सूचना मिलने के बाद राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेणु पाठक ने कहा कि रिफाइनरी को शट डाउन के बाद दोबारा चलाया गया था. इस दौरान मदर यूनि में एक छोटा ब्लास्ट हुआ है. इस यूनिट को ABU कहते हैं. स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है. 2 लोग 50 फीसदी से कम झुलसे हैं. दो लोग 20 फीसदी झुलसे हैं. इनके अलावा 3 लोगों को अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है. अन्य 5 लोगों को हमारी यूनिट के अंदर बने अस्पताल में रखा गया है.

मथुरा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एबीयू प्लांट में धमाके (Video Credit- ETV Bharat)

धमाका इतनी तेज था कि आगरा दिल्ली राजमार्ग पर 1 किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी. यह हादसा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रिफाइनरी में हुआ. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम को एक प्लांट में अचानक तेज धमाका हुआ और आग लग गई. कहा जा रहा है कि प्लांट में काम कर रहे 11 मजदूर और मैनेजर झुलस गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा है. घायलों का उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि रिफाइनरी के एबीयू प्लांट में एक महीने से शटडाउन चल रहा था. साफ-सफाई करने के दौरान मंगलवार देर शाम को गैस लीकेज हुई. प्लांट में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद धमाका इतनी तेज हुआ कि आसपास के क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी.

रिफाइनरी प्रशासन ने गंभीर रूप से झुलसे अजय शर्मा, हरिशंकर, इरफान, राजीव कुमार को सिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया. यहां उनकी नाजुक हालत होने के चलते चिकित्सकों ने दिल्ली स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. रिफाइनरी में शट डाउन के दौरान खराब उपकरणों को रिपेयर कर टेस्टिंग की जा रही है. अचानक फर्निश पाइप लाइन हीट होने के कारण फट गई.

वहीं, मथुरा के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित रिफाइनरी की एक यूनिट में मंगलवार देर शाम को सप्लाई के दौरान अचानक धमाका हो गया. इसके बाद आग लग गई. प्लांट में काम कर रहे प्रोडक्शन मैनेजर सहित 12 मजदूर झुलस गए. घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर बचाव दल पहुंचा और प्लांट मे लगी आग पर दो घण्टे मे काबू पाया गया.

40 दिन के शटडाउन के बाद सप्लाई दी जा रही थीं: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एबीयू प्लांट में 40 दिन के शटडाउन के बाद शनिवार को सप्लाई शुरू करनी थी. मंगलवार को अचानक गैस लीकेज होने के कारण प्लांट में आग लग गई और तेज धमाका हो गया. धमाके की आवाज आसपास के एक किलोमीटर दायरे में सुनी गई.

ये भी पढ़ें- बीएचयू में महिला प्रोफेसर और छात्रा से छेड़खानी, दो छात्र हिरासत में

मथुरा: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में मंगलवार की देर शाम को एबीयू प्लांट में अचानक तेज धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि प्लांट में काम कर रहे मैनेजर सहित 12 लोग झुलस गए. मामले की सूचना मिलने के बाद राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेणु पाठक ने कहा कि रिफाइनरी को शट डाउन के बाद दोबारा चलाया गया था. इस दौरान मदर यूनि में एक छोटा ब्लास्ट हुआ है. इस यूनिट को ABU कहते हैं. स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है. 2 लोग 50 फीसदी से कम झुलसे हैं. दो लोग 20 फीसदी झुलसे हैं. इनके अलावा 3 लोगों को अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है. अन्य 5 लोगों को हमारी यूनिट के अंदर बने अस्पताल में रखा गया है.

मथुरा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एबीयू प्लांट में धमाके (Video Credit- ETV Bharat)

धमाका इतनी तेज था कि आगरा दिल्ली राजमार्ग पर 1 किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी. यह हादसा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रिफाइनरी में हुआ. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम को एक प्लांट में अचानक तेज धमाका हुआ और आग लग गई. कहा जा रहा है कि प्लांट में काम कर रहे 11 मजदूर और मैनेजर झुलस गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा है. घायलों का उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि रिफाइनरी के एबीयू प्लांट में एक महीने से शटडाउन चल रहा था. साफ-सफाई करने के दौरान मंगलवार देर शाम को गैस लीकेज हुई. प्लांट में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद धमाका इतनी तेज हुआ कि आसपास के क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी.

रिफाइनरी प्रशासन ने गंभीर रूप से झुलसे अजय शर्मा, हरिशंकर, इरफान, राजीव कुमार को सिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया. यहां उनकी नाजुक हालत होने के चलते चिकित्सकों ने दिल्ली स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. रिफाइनरी में शट डाउन के दौरान खराब उपकरणों को रिपेयर कर टेस्टिंग की जा रही है. अचानक फर्निश पाइप लाइन हीट होने के कारण फट गई.

वहीं, मथुरा के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित रिफाइनरी की एक यूनिट में मंगलवार देर शाम को सप्लाई के दौरान अचानक धमाका हो गया. इसके बाद आग लग गई. प्लांट में काम कर रहे प्रोडक्शन मैनेजर सहित 12 मजदूर झुलस गए. घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर बचाव दल पहुंचा और प्लांट मे लगी आग पर दो घण्टे मे काबू पाया गया.

40 दिन के शटडाउन के बाद सप्लाई दी जा रही थीं: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एबीयू प्लांट में 40 दिन के शटडाउन के बाद शनिवार को सप्लाई शुरू करनी थी. मंगलवार को अचानक गैस लीकेज होने के कारण प्लांट में आग लग गई और तेज धमाका हो गया. धमाके की आवाज आसपास के एक किलोमीटर दायरे में सुनी गई.

ये भी पढ़ें- बीएचयू में महिला प्रोफेसर और छात्रा से छेड़खानी, दो छात्र हिरासत में

Last Updated : Nov 13, 2024, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.