ETV Bharat / state

राइफल और बंदूक चुराने वाला गिरफ्तार, कारण जान भौंचक रह गई पुलिस

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:49 PM IST

यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने गुरुवार को लाइसेंसी राइफल और बंदूक चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बंदूक और रायफल ग्राम प्रधान की हत्या करने के इरादे से चुराई थीं.

फतेहपुर में चोरी
फतेहपुर में चोरी

फतेहपुर: योजना के तहत आवास न मिलने से नाराज एक शख्स ने ग्राम प्रधान की हत्या की योजना बना डाली. उसने इसके लिए गांव के पूर्व प्रधान के घर से लाइसेंसी राइफल, बन्दूक और कारतूस भी चोरी कर लिए. पुलिस ने लाइसेंसी हथियार चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की राइफल और बंदूक बरामद कर ली है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

ये है मामला
चांदपुर थाना भगौनापुर गांव के निवासी पूर्व प्रधान मैथलीशरण के घर से फैक्ट्री मेड राइफल, बारह कारतूस और उनके भाई की लाइसेंसी बंदूक और पच्चीस कारतूस चोरी हो गए थी. इस मामले में 22 दिसम्बर को चांदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मैथिलीशरण से हुई बातचीत के आधार पर गांव के ही एक शख्स नीतीश गुप्ता को पूछताछ के लिए थाने ले आई. कड़ाई से की गई पूछताछ में नीतीश ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी हैरान रह गई.

ग्राम प्रधान की फटकार से नाराज था युवक

नीतीश ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के मौजूदा प्रधान ऋषि वर्मा से प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने की मांग की थी. इस पर ग्राम प्रधान ने उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और गाली-गलौज करते हुए उसे भगा दिया था. ग्राम प्रधान के इस व्यवहार से नाराज होकर उसने ग्राम प्रधान की हत्या की योजना बना डाली. इसके बाद उसने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर उनकी राइफल और बंदूक चुरा ली. इसके बाद वह प्रधान ऋषि वर्मा की हत्या के लिए समय का इंतजार कर रहा था.

ये बोले अधिकारी
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि ग्राम प्रधान की हत्या के इरादे से चुराई गयी राइफल और बन्दूक पुलिस ने बरामद कर ली है. साथ ही शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरी हुए लाइसेंसी असलहों की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

फतेहपुर: योजना के तहत आवास न मिलने से नाराज एक शख्स ने ग्राम प्रधान की हत्या की योजना बना डाली. उसने इसके लिए गांव के पूर्व प्रधान के घर से लाइसेंसी राइफल, बन्दूक और कारतूस भी चोरी कर लिए. पुलिस ने लाइसेंसी हथियार चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की राइफल और बंदूक बरामद कर ली है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

ये है मामला
चांदपुर थाना भगौनापुर गांव के निवासी पूर्व प्रधान मैथलीशरण के घर से फैक्ट्री मेड राइफल, बारह कारतूस और उनके भाई की लाइसेंसी बंदूक और पच्चीस कारतूस चोरी हो गए थी. इस मामले में 22 दिसम्बर को चांदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मैथिलीशरण से हुई बातचीत के आधार पर गांव के ही एक शख्स नीतीश गुप्ता को पूछताछ के लिए थाने ले आई. कड़ाई से की गई पूछताछ में नीतीश ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी हैरान रह गई.

ग्राम प्रधान की फटकार से नाराज था युवक

नीतीश ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के मौजूदा प्रधान ऋषि वर्मा से प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने की मांग की थी. इस पर ग्राम प्रधान ने उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और गाली-गलौज करते हुए उसे भगा दिया था. ग्राम प्रधान के इस व्यवहार से नाराज होकर उसने ग्राम प्रधान की हत्या की योजना बना डाली. इसके बाद उसने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर उनकी राइफल और बंदूक चुरा ली. इसके बाद वह प्रधान ऋषि वर्मा की हत्या के लिए समय का इंतजार कर रहा था.

ये बोले अधिकारी
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि ग्राम प्रधान की हत्या के इरादे से चुराई गयी राइफल और बन्दूक पुलिस ने बरामद कर ली है. साथ ही शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरी हुए लाइसेंसी असलहों की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.