फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छात्रा का शव बरामद होने के बाद उसके परिजनों ने गांव के 4 लोगों पर अपहरण, रेप, और हत्या का आरोप लगाया है लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट में मौत का कारण हैगिंग आया है. इस मामले में जहर की आशंका पर जांच के लिए छात्रा का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है.
जानें पूरा मामला
अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा 27 फरवरी की शाम को घर से बाहर निकली थी. उसके बाद छात्रा अपने मामा के घर वापस नहीं लौटी थी. उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ मिला था. इस मामले में छात्रा के परिजनों ने गांव के दीपक समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या और बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया था. मृतका के पिता ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कराई लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है और शरीर पर कोई बाहरी चोट भी नहीं लगी है.
इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.