ETV Bharat / state

फतेहपुर: मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की सूचना पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 8:31 PM IST

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां एक तरफ सरकार और आलाधिकारी आमजन समेत जिम्मेदारों से सहयोग की अपील कर रहे हैं, वहीं इस आपात समय में कुछ दुकानदार लोगों की जरूरतों का गलत फायदा उठा कर आवश्यक सामानों की कालाबाजारी कर लूट मचाए हुए हैं. जिसको लेकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है.

etv bharat
मेडिकल स्टोर पर छापेमारी.

फतेहपुरः जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा सभी दुकानदारों, अस्पताल प्रमुखों, मेडिकल स्टोर संचालकों से किसी भी आवश्यक सामग्री जैसे मास्क, सैनिटाइजर आदि की कालाबाजारी या सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्य पर ना बेचने के सख्त निर्देश दिए गए थे. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए उनके द्वारा तहसील स्तर पर टीम का गठन भी कर दिया गया था, जिसके द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी.

कई मेडिकल स्टोरों पर मारा गया छापा
मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य आवश्यक सामाग्री की कालाबाजारी या निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचने वालों पर टीमें लगातार शिकंजा कस रही हैं. जिसके क्रम में मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर वाले निर्धारित मूल्य से अधिक में सामान बेचते पकड़े गए. वहीं टीम द्वारा कार्रवाई न करके उन्हें आगे से ऐसा ना करने का निर्देश दिया गया.

मास्क की कालाबाजारी पर सख्त प्रशासन
इसी के साथ दुकान में उपलब्ध सभी मास्कों को सामने काउंटर पर लगवाया गया और निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने के सख्त निर्देश दिए गए. आगे बढ़ने पर जनरल स्टोर पर भी मास्क को स्टोर किया गया था जहां पर भी मास्क को निकलवाकर दुकान में सामने रखा गया और निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने का निर्देश निर्देश दिया गया.

मास्क का निर्धारित मूल्य 10 रुपये
बता दें कि भारत सरकार की तरफ से मास्क का अधिकतम मूल्य 10 रुपये रखा गया है और 200 मिली. सैनिटाइजर का अधिकतम मूल्य 100 रुपये रखा गया है. यदि कोई भी दुकानदार इससे अधिक मूल्य में मास्क या सैनिटाइजर को बेच रहा है तो डायल 100 या डायल 112 पर सूचना देकर कार्रवाई करवा सकते हैं.

यह भी पढे़ंः-फतेहपुर: कैसे करें कोरोना अस्पताल से संपर्क ? यहां है पूरी जानकारी...

डीएम के निर्देश पर टीम गठित करके कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. कालाबाजारी की सूचना मिली थी जिसपर छापेमारी की गई. जांच के दौरान कुछ दुकानदार मास्क का मूल्य बढ़ाकर बेचते पकड़े गए. इन लोगों पर कार्रवाई न करके आगे से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य में बेचने के निर्देश दिए गए.
-आशाराम पाल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी

फतेहपुरः जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा सभी दुकानदारों, अस्पताल प्रमुखों, मेडिकल स्टोर संचालकों से किसी भी आवश्यक सामग्री जैसे मास्क, सैनिटाइजर आदि की कालाबाजारी या सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्य पर ना बेचने के सख्त निर्देश दिए गए थे. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए उनके द्वारा तहसील स्तर पर टीम का गठन भी कर दिया गया था, जिसके द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी.

कई मेडिकल स्टोरों पर मारा गया छापा
मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य आवश्यक सामाग्री की कालाबाजारी या निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचने वालों पर टीमें लगातार शिकंजा कस रही हैं. जिसके क्रम में मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर वाले निर्धारित मूल्य से अधिक में सामान बेचते पकड़े गए. वहीं टीम द्वारा कार्रवाई न करके उन्हें आगे से ऐसा ना करने का निर्देश दिया गया.

मास्क की कालाबाजारी पर सख्त प्रशासन
इसी के साथ दुकान में उपलब्ध सभी मास्कों को सामने काउंटर पर लगवाया गया और निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने के सख्त निर्देश दिए गए. आगे बढ़ने पर जनरल स्टोर पर भी मास्क को स्टोर किया गया था जहां पर भी मास्क को निकलवाकर दुकान में सामने रखा गया और निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने का निर्देश निर्देश दिया गया.

मास्क का निर्धारित मूल्य 10 रुपये
बता दें कि भारत सरकार की तरफ से मास्क का अधिकतम मूल्य 10 रुपये रखा गया है और 200 मिली. सैनिटाइजर का अधिकतम मूल्य 100 रुपये रखा गया है. यदि कोई भी दुकानदार इससे अधिक मूल्य में मास्क या सैनिटाइजर को बेच रहा है तो डायल 100 या डायल 112 पर सूचना देकर कार्रवाई करवा सकते हैं.

यह भी पढे़ंः-फतेहपुर: कैसे करें कोरोना अस्पताल से संपर्क ? यहां है पूरी जानकारी...

डीएम के निर्देश पर टीम गठित करके कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. कालाबाजारी की सूचना मिली थी जिसपर छापेमारी की गई. जांच के दौरान कुछ दुकानदार मास्क का मूल्य बढ़ाकर बेचते पकड़े गए. इन लोगों पर कार्रवाई न करके आगे से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य में बेचने के निर्देश दिए गए.
-आशाराम पाल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.