ETV Bharat / state

फतेहपुर: अवैध गतिविधियों की सूचना पर होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, सील

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कई होटलों में अवैध रूप से गतिविधियां संचालित करने की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने गुरुवार को होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इसके बाद एक होटल से अवैध रूप से रुके दो लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया.

फतेहपुर के होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी.
फतेहपुर के होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी.
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 11:09 PM IST

फतेहपुर: जिले के कई होटलों में अवैध रूप से गतिविधियां संचालित करने की सूचना पर जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम ने गुरुवार को होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इसके बाद एक होटल से अवैध रूप से रुके दो लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा होटलों को सील कर दिया गया. शहर के बीचोबीच हो रहे इस कार्य से शहरवासियों में हड़कंप मच गया.

एसडीएम सदर प्रमोद झा ने बताया कि शहर के जिला अस्पताल के सामने स्थित सागर होटल और बाकरगंज स्थित बॉम्बे लॉज होटल में अवैध गतिविधियां और गलत काम होने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से जिला प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ दोनों जगह छापेमारी कर जांच की. खास बात यह रही कि दोनों ही स्थानों पर एक ही समय में छापेमारी की गई. इस दौरान रुके हुए लोगों के नाम होटल के रजिस्टर में दर्ज नहीं पाए गए, जबकि नियमों के तहत होटल में आने-जाने वाले लोगों का आईडी कार्ड और नाम रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए.

छापेमारी के दौरान दोनों होटलों में अवैध रूप से रुके हुए लोग मिले. उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके बाद एसडीएम प्रमोद झा की उपस्थिति में दोनों होटलों को अवैध गतिविधियां संचालित करने के आरोप में सील कर दिया गया. यह अवैध गतिविधियां कौन-कौन सी हैं, इस पर प्रशासन ने अभी कुछ साफ नही किया है.

एसडीएम सदर प्रमोद झा ने बताया कि गलत कामों की सूचना पर हम लोगों ने छापेमारी की तो सिर्फ एक व्यक्ति का नाम रजिस्टर में पाया गया. बाकी लोगों की जानकारी रजिस्टर में नहीं दर्ज थी.

फतेहपुर: जिले के कई होटलों में अवैध रूप से गतिविधियां संचालित करने की सूचना पर जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम ने गुरुवार को होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इसके बाद एक होटल से अवैध रूप से रुके दो लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा होटलों को सील कर दिया गया. शहर के बीचोबीच हो रहे इस कार्य से शहरवासियों में हड़कंप मच गया.

एसडीएम सदर प्रमोद झा ने बताया कि शहर के जिला अस्पताल के सामने स्थित सागर होटल और बाकरगंज स्थित बॉम्बे लॉज होटल में अवैध गतिविधियां और गलत काम होने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से जिला प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ दोनों जगह छापेमारी कर जांच की. खास बात यह रही कि दोनों ही स्थानों पर एक ही समय में छापेमारी की गई. इस दौरान रुके हुए लोगों के नाम होटल के रजिस्टर में दर्ज नहीं पाए गए, जबकि नियमों के तहत होटल में आने-जाने वाले लोगों का आईडी कार्ड और नाम रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए.

छापेमारी के दौरान दोनों होटलों में अवैध रूप से रुके हुए लोग मिले. उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके बाद एसडीएम प्रमोद झा की उपस्थिति में दोनों होटलों को अवैध गतिविधियां संचालित करने के आरोप में सील कर दिया गया. यह अवैध गतिविधियां कौन-कौन सी हैं, इस पर प्रशासन ने अभी कुछ साफ नही किया है.

एसडीएम सदर प्रमोद झा ने बताया कि गलत कामों की सूचना पर हम लोगों ने छापेमारी की तो सिर्फ एक व्यक्ति का नाम रजिस्टर में पाया गया. बाकी लोगों की जानकारी रजिस्टर में नहीं दर्ज थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.