फतेहपुर: जिले में शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला जज के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिले के सचिव आनंद मिश्रा ने नेवलापुर स्थित क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे लोगों से बातचीत करते हुए उनका हाल जाना.
इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई और सैनेटाइजेशन समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे लोगों से बातचीत करते हुए उनका हाल जाना. साथ ही उनके स्वास्थ्य परीक्षण एवं खाने-पीने की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. उन्होंने क्वारंटाइन किए गए लोगों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता हेतु मोबाइल नंबर जारी किया. उन्होंने कहा कि 9452258156 पर फोन करके आप लोग कभी भी संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: लाॅकडाउन में फीका हुआ ताइवानी खरबूज, कम बिक्री से किसान परेशान
जनपद में अभी तक 6 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं, जिसके बाद 5 स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. जिले से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक 819 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 678 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है.