फतेहपुरः असोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव में तालाब में मिले दोनों बहनों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों नाबालिग बहनों की मौत तालाब में डूबने से बताई गई है.
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि दोनों बहनों की मौत तालाब में डूबने से हुई थी. इस मामले में कुछ टीवी चैनलों और सोशल मीडिया ने बलात्कार और हत्या की खबर चलाई थी. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों बहनों की मौत का कारण स्पष्ट हो गया है. पुलिस उसके अनुसार आगे की कार्रवाई कर रही है.
परिजनों ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
बताया जा रहा है कि छिछनी गांव की रहने वाली बारह और आठ साल की दो सगी बहनें सोमवार को घर से चने का साग तोड़ने के लिए घर से खेतों की तरफ गई थीं. देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. तलाश के दौरान दोनों के शव गांव के बाहर तालाब में उतराते हुए पाए गए थे. इसके बाद बच्चियों के परिजनों ने दोनों की बलात्कार के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था.
फैलाया जा रहा था भ्रम
सुर्खियों में आए इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तीन डॉक्टरों के पैनल से दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. इसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दोनों बहनों की मौत तालाब में डूबने से हुई है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि दोनों बहनों की मौत के मामले में आंख फोड़ने और रस्सी से बांधने जैसी भ्रामक बातें फैलाई जा रही थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन सब बातों का कोई जिक्र नहीं हैं. मृत्यु सिर्फ डूबने से हुई है.