फतेहपुर: यूपी सरकार अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनपर शिकंजा कस रही है. इसी सिलसिले में जिले के एसपी प्रशांत वर्मा के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई अभियान जोरों पर है. इसी क्रम में जिला प्रशासन व पुलिस बल ने गिरोह बंद अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 47 लाख की संपत्ति कुर्क कर दी. बता दें अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर समेत करीब 25 मुकदमे स्थानीय थाने में पंजीकृत हैं. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.
47 लाख की संपत्ति कुर्क
जिले के मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीरमऊ गांव निवासी अमरजीत सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की करीब 47 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी. अभियुक्त अमरजीत के खिलाफ स्थानीय थाने में 25 मुकदमे दर्ज हैं. वह थाने का हिस्ट्रीसीटर अपराधी है. जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है. वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम बिंदकी आशीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के 19 अक्टूबर के पत्र के संज्ञान में अमरजीत पुत्र सूरजपाल की संपत्ति कुर्क की गई है. आरोपी मलवां थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसकी चार्जशीट चली गई है, लेकिन वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है. उन्होंने आगे कहा कि जनपद में अन्य जितने भी इस प्रकार के अपराधी हैं उनकी चार्जशीट बनकर चली गई है. जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया
मामले में पुलिस उपाधीक्षक सदर संजय कुमार सिंह ने बताया कि अमरजीत सिंह की 47 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है. इनके खिलाफ मलवां थाने में 25 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें इनका घर और 15 विसवा जमीन जिसकी अनुमानित लागत 15 लाख, बैंक ऑफ बड़ौदा में 11 हजार रुपये, ईंट भट्ठा-जिसकी अनुमानित लागत 25 लाख और एक जेस्ट गाड़ी शामिल है.