फतेहपुरः जिले के धाता थाना क्षेत्र के बीते रविवार को राइस मिल व्यवसायी के घर में हुई इस चोरी की वारदात में बारह लाख रुपये नकद और लगभग बारह लाख के जेवरात चोरी हुए थे. यह वारदात जिले में चर्चा का विषय बनी हुई थी. इस चोरी के खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. इस मामले में सबसे खास बात यह है कि इस चोरी की वारदात को 24 वर्षीय युवक ने अकेले ही अंजाम दिया था.
जिले के धाता थाना क्षेत्र के रहने वाले गुलजार सिंह राइस मिल चलाने के साथ ही चावल का व्यवसाय किया करते हैं. बीती 22 तारीख को गुलजार सिंह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे. गुलजार जब अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर से बाहर थे. उसी रात मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे शातिर चोर ने घर में रखे 12 लाख रुपये नकद और इतने के ही जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. अगले दिन गुलजार सिंह जब अपने घर वापस लौटे तब घर में हुई चोरी की घटना देख कर सन्न रह गए. जिसके बाद धाता थाने पहुंचे गुलजार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत करवाया था.
जिले के धाता कस्बे के बड़े व्यवसायी के घर में हुई इस घटना की एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले के खुलासे में लगी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने निखिल को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह जब वह चोरी किए गए रुपये और जेवरात लेकर भागने का प्रयास कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- शराब के नशे में दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह बताया कि राइस मिल व्यवसायी गुलजार सिंह के घर पर हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले निखिल सिंह निवासी मिर्जापुर थाना मोहम्मदपुर पइंसा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से लगभग दस लाख रुपये नकद और लगभग साढ़े आठ लाख के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर अपराधी निखिल सिंह पहले गुलजार के घर में नौकरी करता था. जिसके चलते उसे घर के बारे पूरी जानकारी प्राप्त थी. गुलजार और उसकी पत्नी तथा बच्चों के घर बाहर रहने के दौरान घर में घुसे शातिर चोर निखिल ने घर मे रखी नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.