फतेहपुर : जिले में आमजन को सुरक्षित रखने के लिए घरों से बाहर रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मी ना सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, बल्कि गरीबों को खाना भी खिला रहे हैं. चतुर्थ वाहिनी पीएसी के जवानों ने भूखे लोगों को शहर के प्रवेश बाईपास पर रोककर भोजन कराया.
कड़ी धूप में अपनी ड्यूटी करने के साथ लोगों को खाना खिला रहे पीएसी टीम के हेड कांस्टेबल लालमन मिश्रा ने बताया कि हम लोग लगातार दूर-दराज से आने वाले या भूखे लोगों को भोजन करा कर कोरोना के खिलाफ जारी जंग के इस आपात समय में अपना अल्प योगदान कर रहे हैं. आगे भी हमारी मुहिम जारी रहेगी और कोशिश रहेगी कि कोई भूखा ना रहे.