ETV Bharat / state

फतेहपुर: डंपर की टक्कर से महिला की मौत, तीन घायल - फतेहपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक और उसके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचे पीआरवी जवान पर लोगों ने हमला कर दिया.

road accident in fatehpur
बाइक सवार दंपति को डंपर ने टक्कर मार दी
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:01 PM IST

फतेहपुर: जिले में बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चालक समेत दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए, जबकि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मौके पर पहुंचे पीआरवी की बाइक पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राजेश कुमार, सीओ जाफरगंज अभिषेक तिवारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे.

गाजीपुर थाना क्षेत्र के मानीखेड़ा मजरे खेसहन निवासी बबलू निषाद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बहुआ से बांदा की तरफ जा रहे थे. तभी ललौली थाने के मुत्तौर कस्बे में तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे चालक बबलू और बेटे पांच वर्षीय अर्पित और पांच माह का सनिल गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन पत्नी सुमित्रा देवी की डंपर के पहिए से दबकर मौत हो गई.

मृतका अपने पति और बच्चों के साथ बांदा जिले के जौहरपुर गांव अपने मायके जा रही थी. जहां उसके पिता शिवबली निषाद ने मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया था, जिसमें सम्मिलित होने के लिए ये सभी जा रहे थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने बांदा-टांडा मार्ग जाम कर दिया, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पीआरवी की गाड़ी देखकर ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया और पीआरवी जवान की पिटाई कर दी.

मामले को बढ़ता देख तत्काल एएसपी राजेश कुमार, जाफरगंज सीओ अभिषेक तिवारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. एएसपी ने लोगों को समझाया और कस्बे में ब्रेकर बनाने की बात कही, जिस पर लोगों ने जाम खोला.

एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ललौली थाने के मुत्तौर गांव में एक गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. गाड़ी और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- फतेहपुर: महिला हेल्पलाइन 181 की कर्मचारियों को साल भर से नहीं मिला वेतन

फतेहपुर: जिले में बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चालक समेत दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए, जबकि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मौके पर पहुंचे पीआरवी की बाइक पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राजेश कुमार, सीओ जाफरगंज अभिषेक तिवारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे.

गाजीपुर थाना क्षेत्र के मानीखेड़ा मजरे खेसहन निवासी बबलू निषाद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बहुआ से बांदा की तरफ जा रहे थे. तभी ललौली थाने के मुत्तौर कस्बे में तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे चालक बबलू और बेटे पांच वर्षीय अर्पित और पांच माह का सनिल गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन पत्नी सुमित्रा देवी की डंपर के पहिए से दबकर मौत हो गई.

मृतका अपने पति और बच्चों के साथ बांदा जिले के जौहरपुर गांव अपने मायके जा रही थी. जहां उसके पिता शिवबली निषाद ने मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया था, जिसमें सम्मिलित होने के लिए ये सभी जा रहे थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने बांदा-टांडा मार्ग जाम कर दिया, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पीआरवी की गाड़ी देखकर ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया और पीआरवी जवान की पिटाई कर दी.

मामले को बढ़ता देख तत्काल एएसपी राजेश कुमार, जाफरगंज सीओ अभिषेक तिवारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. एएसपी ने लोगों को समझाया और कस्बे में ब्रेकर बनाने की बात कही, जिस पर लोगों ने जाम खोला.

एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ललौली थाने के मुत्तौर गांव में एक गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. गाड़ी और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- फतेहपुर: महिला हेल्पलाइन 181 की कर्मचारियों को साल भर से नहीं मिला वेतन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.