फतेहपुर: विकासखंड तेलियानी में कृषि विभाग ने नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सप्रेशन एंड टेक्नोलॉजी योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें किसानों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए फिजिकल दूरी व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
फतेहपुर के विकासखंड तेलियानी में किसान गोष्ठी का आयोजन. एक दिवसीय प्रशिक्षण गोष्ठी में विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग विषयों पर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं. जिससे किसान छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हुए अपनी आमदनी बढ़ा सकें और नुकसान से बच सकें. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लेते हुए खेती के बारीक गुर सीखे. प्रशिक्षक के रूप में कानपुर से आए वैज्ञानिक शिवमंगल सिंह ने किसानों को जैविक खेती, जीरो बजट खेती एवं नीम के गुणों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. बीटीटी संयोजक कैलाश पाल ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इसके अलावा सहायक विकास अधिकारी, कृषि दिनेश चंद शर्मा ने रवि की फसल बुआई से पहले खेत की तैयारी एवं फसल प्रबंधन के बारे में किसानों को महत्वपूर्ण गुर सिखाए, जिससे वह पहले से ही तैयार रहें और नुकसान से बच सकें. गोष्ठी में बीटीएम ओंकार सिंह परिहार, एटीएम हंसराज सिंह, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य सैकड़ों किसान मौजूद रहे.
कृषि आत्मा योजना के अंतर्गत किसानों के लिए गोष्ठी आयोजित की गई थी. इसमें किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, फसल प्रबंधन एवं रवि फसल हेतु खेत तैयार करने की जानकारी दी गई. इसके साथ ही किसानों को जैविक कृषि के बारे में भी जानकारी दी गई है.
कैलाश पाल, बीटीटी संयोजक