ETV Bharat / state

फतेहपुर में घर के अंदर घुसकर महिला की गला काटकर हत्या - Hemu Kesharwani murder

फतेहपुर में घर में अकेली रह रही एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. परिजनों के अनुसार उनका प्रापर्टी को लेकर परिवारिक विवाद भी चल रहा था.

18396127
18396127
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:53 PM IST

फतेहपुर: खागा तहसील क्षेत्र के कस्बे में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां घर में घुसकर एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

खागा तहसील क्षेत्र के खागा मार्केट में मुकुंदी लाल गुप्ता का माकान है. मुकुंदी लाल की काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है. जबकि उनके पुत्र पप्पू गुप्ता (मृतका के पति) का कोरोना काल के दौरान ही गुजर गये थे. अब इस मकान में पप्पू की पत्नी हेमू केशरवानी (42) अकेले रहती थी. मृतक मुकुंदी लाल की पत्नी अपनी दो बेटियों और एक बेटे को पढ़ाने के लिए प्रयागराज में रहती हैं.

इस वजह से इस घर में हेमू अकेले रहती थी. मृतक मुकुंदी लाल गुप्ता का पारिवारिक लोगों से काफी समय से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार की दोपहर जब दूधवाला घर पहुंचा तो हेमू केशरवानी को आवाज लगाया. आवाज न आने पर उसने देखा कि हेमू केशरवानी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए भेज दिया. इसके साथ ही उस घर को पूरी तरह से सील कर दिया.

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि खागा कस्बे में रविवार की देर रात एक महिला हेमू केशरवानी की हत्या कर दी गई. प्रथम दृष्टया महिला की हत्या में प्रापर्टी का विवाद सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में अंतरराज्यीय 3 तस्कर गिरफ्तार, 2 करोड़ 10 लाख रुपये की अफीम बरामद

फतेहपुर: खागा तहसील क्षेत्र के कस्बे में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां घर में घुसकर एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

खागा तहसील क्षेत्र के खागा मार्केट में मुकुंदी लाल गुप्ता का माकान है. मुकुंदी लाल की काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है. जबकि उनके पुत्र पप्पू गुप्ता (मृतका के पति) का कोरोना काल के दौरान ही गुजर गये थे. अब इस मकान में पप्पू की पत्नी हेमू केशरवानी (42) अकेले रहती थी. मृतक मुकुंदी लाल की पत्नी अपनी दो बेटियों और एक बेटे को पढ़ाने के लिए प्रयागराज में रहती हैं.

इस वजह से इस घर में हेमू अकेले रहती थी. मृतक मुकुंदी लाल गुप्ता का पारिवारिक लोगों से काफी समय से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार की दोपहर जब दूधवाला घर पहुंचा तो हेमू केशरवानी को आवाज लगाया. आवाज न आने पर उसने देखा कि हेमू केशरवानी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए भेज दिया. इसके साथ ही उस घर को पूरी तरह से सील कर दिया.

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि खागा कस्बे में रविवार की देर रात एक महिला हेमू केशरवानी की हत्या कर दी गई. प्रथम दृष्टया महिला की हत्या में प्रापर्टी का विवाद सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में अंतरराज्यीय 3 तस्कर गिरफ्तार, 2 करोड़ 10 लाख रुपये की अफीम बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.