फतेहपुर: जिले में पत्नी की हत्या कर पिछले दो माह से फरार चल रहे कातिल पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर के पटेल नगर इलाके से पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया था जब वह अपना ठिकाना बदलने की योजना बना रहा था. फरार चल रहे चुनौती बने इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
मलवा थाना क्षेत्र के रहने वाले जयप्रकाश नामक ने बीते 18 अक्टूबर को अपनी पत्नी की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी. पत्नी की हत्या करने के बाद शातिर जयप्रकाश लोधी ने मामले को दूसरा रूप देने के लिए अपनी पत्नी रीता देवी का शव रीता के मायके हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के पास लाकर फेंक दिया था. शराब पीने के लती स्वयम्बर लोधी को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध गांव के ही एक युवक से है, जिसको लेकर वह अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा किया करता था.
मृतका रीता के मायके वालों की तहरीर पर इस मामले में जयप्रकाश लोधी समेत उसके परिवार के पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, जबकि जयप्रकाश और अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ फरार हो गया था. इस मामले में हुसेनगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि "फरार चल रहा हत्यारोपी जब अपनी बच्चियों के साथ कहि और भागने की योजना बना रहा था उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में एक अन्य आरोपी जयप्रकाश का छोटा भाई अभी भी फरार चल रहा है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."