फतेहपुर: खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महिचा मंदिर मोड़ के पास एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ऑटो में सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. ऑटो में पांच लोग सवार थे और ये सभी महाराष्ट्र से यूपी के जौनपुर अपने घर जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले राजन मुंबई में ऑटो चलाते हैं. लॉकडाउन घोषित हो जाने के बाद से उनकी आय का जरिया ठप हो गया. इससे खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में राजन की पत्नी ने बार-बार जिद करके घर चलने को कहा, जिस पर राजन ऑटो से ही मुंबई से जौनपुर जाने के लिए निकल पड़े.
राजन अपनी मंजिल के काफी करीब पहुंच चुके थे कि फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली के महिचा मंदिर के पास अज्ञात टैंकर ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी पत्नी संजू यादव (32 वर्ष) एवं बेटी नंदिनी (06 वर्ष) की ऑटो में दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजन, उनके बड़े भाई और भांजा घायल हो गए.
वहां उपस्थित लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को स्थानीय सीएचसी हरदो में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
राजन ने बताया कि वह नौ मई शनिवार के दिन मुंबई से निकले थे. इस दौरान रास्ते में खागा कोतवाली के महिचा मंदिर के पास अज्ञात टैंकर ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे उनकी ऑटो पलट गई. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी की दबकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सूरत से स्पेशल ट्रेन पहुंची फतेहपुर, मजदूरों से 670 के टिकट के बदले वसूले गए 800 रुपये