ETV Bharat / state

प्रदेश में इंटर में आठवीं रैंक हासिल करने वाली फतेहपुर की मनु बनना चाहती हैं IAS

उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के घोषित हुए परिणामों में बेटियों का जलवा देखने को मिला. इंटर की परीक्षा में जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, राधानगर की छात्रा मनु मिश्रा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया. वहीं इसी विद्यालय की दो छात्राओं ने हाईस्कूल में जिले में चौथा और पांचवा स्थान हासिल किया है. मनु का लक्ष्य आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनने का है.

fatehpur intermediate exam topper manu mishra
फतेहपुर की मनु ने इंटर में प्रदेश में हासिल किया आठवां स्थान.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:03 PM IST

फतेहपुर: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया. रिजल्ट जारी होने के बाद जहां छात्रों में उत्साह देखने को मिला, वहीं टॉपर और उनके विद्यालय में त्योहार जैसा माहौल रहा. इसी क्रम में फतेहपुर की बेटी मनु मिश्रा ने प्रदेश में आठवां स्थान हासिल कर अपने माता-पिता, गुरुजनों और जनपद का नाम रोशन किया. मनु का विद्यालय में ढोल नगाड़ों के बीच स्वागत किया गया.

टॉपर ने बताए सफलता के राज.

माला पहनाकर किया गया स्वागत
शहर के 'जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, राधानगर' में पढ़ने वाली इंटर की छात्रा मनु मिश्रा ने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ढोल-नगाड़ों के बीच माला पहनाकर मनु का स्वागत किया और भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं.

fatehpur intermediate exam topper manu mishra
टॉपर्स का किया गया स्वागत.

बेटियों ने लहराया परचम
इसके साथ ही हाईस्कूल में इसी विद्यालय की छात्रा प्रिया ने 93.5 प्रतिशत अंक हासिल करके जनपद में चौथा और दिव्यांशी ने 93.17 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में पांचवा स्थान हासिल किया. इस प्रकार से इस वर्ष का रिजल्ट जनपद की बेटियों के नाम रहा. एक बार फिर कड़ी मेहनत करके बेटियों ने अपना परचम लहराया है.

आईएएस बनना है लक्ष्य
प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली मनु मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरे अच्छे नंबर लाने से मेरे घर और विद्यालय में भी सभी लोग काफी खुश हैं. अपने साथियों को संदेश देते हुए मनु कहती हैं कि परीक्षा परिणाम कुछ भी हो, लेकिन किसी को निराश नहीं होना चाहिए. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए. मनु ने कहा कि उनका लक्ष्य एक आईएएस अधिकारी बनना है.

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: बागपत के अनुराग और रिया बने प्रदेश के टॉपर

अपने बच्चों की उपलब्धि पर बोलते हुए प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह कहते हैं कि अपार खुशी की बात है कि हमारे बच्चों ने विद्यालय का नाम गौरान्वित करने के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से हमारे विद्यालय के बच्चे प्रदेश में स्थान हासिल करते हुए मुख्यमंत्री से सम्मानित होते आए हैं. वही जोश और जज्बा हमारे बच्चों और अध्यापकों में बना रहता है और वे कड़ी मेहनत करते हैं.

फतेहपुर: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया. रिजल्ट जारी होने के बाद जहां छात्रों में उत्साह देखने को मिला, वहीं टॉपर और उनके विद्यालय में त्योहार जैसा माहौल रहा. इसी क्रम में फतेहपुर की बेटी मनु मिश्रा ने प्रदेश में आठवां स्थान हासिल कर अपने माता-पिता, गुरुजनों और जनपद का नाम रोशन किया. मनु का विद्यालय में ढोल नगाड़ों के बीच स्वागत किया गया.

टॉपर ने बताए सफलता के राज.

माला पहनाकर किया गया स्वागत
शहर के 'जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, राधानगर' में पढ़ने वाली इंटर की छात्रा मनु मिश्रा ने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ढोल-नगाड़ों के बीच माला पहनाकर मनु का स्वागत किया और भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं.

fatehpur intermediate exam topper manu mishra
टॉपर्स का किया गया स्वागत.

बेटियों ने लहराया परचम
इसके साथ ही हाईस्कूल में इसी विद्यालय की छात्रा प्रिया ने 93.5 प्रतिशत अंक हासिल करके जनपद में चौथा और दिव्यांशी ने 93.17 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में पांचवा स्थान हासिल किया. इस प्रकार से इस वर्ष का रिजल्ट जनपद की बेटियों के नाम रहा. एक बार फिर कड़ी मेहनत करके बेटियों ने अपना परचम लहराया है.

आईएएस बनना है लक्ष्य
प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली मनु मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरे अच्छे नंबर लाने से मेरे घर और विद्यालय में भी सभी लोग काफी खुश हैं. अपने साथियों को संदेश देते हुए मनु कहती हैं कि परीक्षा परिणाम कुछ भी हो, लेकिन किसी को निराश नहीं होना चाहिए. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए. मनु ने कहा कि उनका लक्ष्य एक आईएएस अधिकारी बनना है.

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: बागपत के अनुराग और रिया बने प्रदेश के टॉपर

अपने बच्चों की उपलब्धि पर बोलते हुए प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह कहते हैं कि अपार खुशी की बात है कि हमारे बच्चों ने विद्यालय का नाम गौरान्वित करने के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से हमारे विद्यालय के बच्चे प्रदेश में स्थान हासिल करते हुए मुख्यमंत्री से सम्मानित होते आए हैं. वही जोश और जज्बा हमारे बच्चों और अध्यापकों में बना रहता है और वे कड़ी मेहनत करते हैं.

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.