फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में भेड़ पालकों ने एक गांव में अपना डेरा जमाया है. जहां एक भेड़ इधर-उधर भाग रही थी. भेड़ को पकड़ने गया एक युवक पैर फिसलने की वजह से तालाब में गिर गया. तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कुछ भेड़ पालक भेड़ों को चराते हुए थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग गांव से निकल रहे थे. रात में आराम के लिए वह गांव में रुक गए. तड़के करीब तीन बजे एक भेड़ का बच्चा इधर-उधर भागने लगा. उसे पकड़ने के लिए 30 वर्षीय भेड़ पालक शिवपाल उठकर गया. अंधेरा होने की वजह से कुछ दूरी पर जाने के बाद उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा.
तालाब में युवक के गिरने की आवाज सुनकर उसके साथियों की नींद खुल गई. उन्होंने देखा कि भेड़ का बच्चा तो आ गया है, लेकिन शिवपाल नहीं आया. वो लोग आवाज की दिशा में भागे. मौके पर जा कर देखा कि शिवपाल तालाब में डूब रहा है. उसे बचाने के लिए गांव का ही बेनी प्रसाद तालाब में कूद गया, लेकिन तालाब अधिक गहरा होने के कारण वह शिवपाल तक नहीं पहुंच सका.
काफी मशक्कत के बाद शिवपाल को तालाब से बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शिवपाल की डूबने से मौत हो गई. शिवपाल की मौत से पत्नी अंतिमा देवी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. भेड़ पालन करके ही शिवपाल अपने परिवार का भरण पोषण करता था.