फतेहपुर: लाॅकडाउन की वजह से ताइवानी खरबूज की बिक्री कम होने के कारण इसकी खेती करने वाले किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी के इन दिनों में बाजार में ताइवानी खरबूज की अधिक मांग होती थी, जो इस बार लाॅकडाउन के कारण बहुत कम हो गई है. .
जिले के देवमई विकास खंड के औंग कस्बा निवासी किसान राम सिंह ने बताया कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में ताइवानी खरबूज की अधिक मांग होती थी लेकिन इस बार लाॅकडाउन होने के कारण बिक्री बहुत ही कम हो रही है.
इसलिए होती है ताइवानी खरबूज की अधिक मांग
किसानों के अनुसार बॉबी प्रजाति के खरबूजे कमरे के तापमान पर करीब 5 से 6 दिनों तक खराब नहीं होते हैं. इसके साथ ही अन्य प्रजातियों में शुगर की मात्रा 10 से 18 प्रतिशत होती है, जबकि इसमें 18 से 20 प्रतिशत होती है, जिससे यह अधिक मीठा भी होता है. इसलिए इसकी मांग ज्यादा होती है.