फतेहपुर: कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के चलते लॉकडाउन जारी है और इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों को ही बाहर निकलने की छूट है. ऐसे में योगी सरकार की ओर से प्रदेश में पान मसाला समेत शराब और अन्य नशायुक्त सामाग्री पर बैन लगा दिया गया है.
सरकार की ओर से किसी भी नशायुक्त सामान के उत्पादन और बिक्री पर सख्त रोक है. इसके बावजूद चोरी छिपे इसकी बिक्री करने वालों पर जिला प्रशासन समेत आबकारी विभाग कड़ी निगरानी कर रहा है. इसी क्रम में शहर के नउवाबाग में शराब का गोदाम खुला होने पर शिकंजा कसते हुए उसे सील कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक एसडीएम प्रभात झा और सीओ सिटी को कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग स्थित शराब के गोदाम से शराब बिक्री की सूचना मिली थी. इसके बाद अधिकारियों ने छापेमारी की तो मौके पर गोदाम खुला मिला और भारी मात्रा में बियर और शराब मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए गोदाम को तत्काल सीज कर दिया गया. यह गोदाम अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता के भाई रमेश गुप्ता का बताया जा रहा है.
गोदाम से चोरी छिपे शराब बिक्री की सूचना मिली थी, जिस पर छापेमारी की गई है. हालांकि मौके से शराब बिक्री होते नहीं पाया गया है, लेकिन बंद होने के आदेश के बावजूद गोदाम खुला पाया गया, जिसके चलते इसको सीज कर दिया गया है.
-संतोष कुमार तिवारी, जिला आबकारी आधिकारी