ETV Bharat / state

रिटायर्ड दारोगा के घर से जेवरात और नकदी चोरी

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:30 PM IST

यूपी के फतेहपुर जिले में चोरों ने रिटायर्ड दारोगा के घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ले गए. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फतेहपुर में चोरी.
फतेहपुर में चोरी.

फतेहपुरः जिले में पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के बावजूद आपराधिक मामलों में कमी नहीं आ रही है. चोर और बदमाश आए दिन जिले के अलग-अलग जगहों पर वारदात देकर फरार हो जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार रात को चोरों ने रिटायर्ड दारोगा के घर को निशाना बनाया. चोरों ने रिटायर्ड दारोगा के घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ले गए. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

चोरों ने घर में लगाई सेंध
किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा अवधूतपुर गांव में यूपी पुलिस से रिटार्यड दिनेशचंद्र तिवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं. दिनेशचंद्र के नाती की तबीयत खराब होने के चलते इलाज के लिये कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनेशचंद्र तिवारी अपनी पत्नी को साथ लेकर बीमार नाती को देखने कानपुर गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने घर को खाली पाकर सेंध लगा दी. चोरों ने घर में रखे 15 हजार रुपये और लाखों के जेवरात चुरा ले गए.

पुलिस ने दर्ज किया केस
बीमार नाती को देखकर घर वापस लौटे रिटायर्ड दारोगा और उनकी पत्नी ने घर में हुई चोरी की वारदात देखकर आवक रह गए. इसके बाद दिनेशचंद्र तिवारी ने किशनपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. किशनपुर थाना प्रभारी पंथारी सरोज ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढें-रिटायर्ड बिजली कर्मी के घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया 20 लाख का माल

फतेहपुरः जिले में पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के बावजूद आपराधिक मामलों में कमी नहीं आ रही है. चोर और बदमाश आए दिन जिले के अलग-अलग जगहों पर वारदात देकर फरार हो जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार रात को चोरों ने रिटायर्ड दारोगा के घर को निशाना बनाया. चोरों ने रिटायर्ड दारोगा के घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ले गए. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

चोरों ने घर में लगाई सेंध
किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा अवधूतपुर गांव में यूपी पुलिस से रिटार्यड दिनेशचंद्र तिवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं. दिनेशचंद्र के नाती की तबीयत खराब होने के चलते इलाज के लिये कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनेशचंद्र तिवारी अपनी पत्नी को साथ लेकर बीमार नाती को देखने कानपुर गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने घर को खाली पाकर सेंध लगा दी. चोरों ने घर में रखे 15 हजार रुपये और लाखों के जेवरात चुरा ले गए.

पुलिस ने दर्ज किया केस
बीमार नाती को देखकर घर वापस लौटे रिटायर्ड दारोगा और उनकी पत्नी ने घर में हुई चोरी की वारदात देखकर आवक रह गए. इसके बाद दिनेशचंद्र तिवारी ने किशनपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. किशनपुर थाना प्रभारी पंथारी सरोज ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढें-रिटायर्ड बिजली कर्मी के घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया 20 लाख का माल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.