ETV Bharat / state

नए साल पर स्वास्थ्य विभाग का उपहार, दो करोड़ से मिलेगी अस्पतालों को नई मशीनें - कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में संसाधनों से जूझ रहे अस्पतालों को 2 करोड़ 11 लाख रुपये के संसाधन खरीदने के लिए सीएसआर फंड दिया जा रहा है. ताकी लोगों को समय पर इलाज मिल सके और उनको इलाज के लिए मजबूरी में कहीं और न जाना पड़े.

ETV Bharat
दो करोड़ से मिलेगी अस्पतालों को नई मशीने
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 4:42 PM IST

फतेहपुर: जनपद के सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की भारी कमी है, जिसके चलते मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से नहीं हो पाता है. संसाधन की कमी के चलते अक्सर समय से उचित इलाज न होने से छोटा सा रोग भी गम्भीर रूप धारण कर लेता है. इसीलिए अस्पतालों को 2 करोड़ 11 लाख रुपये के संसाधन खरीदने के लिए सीएसआर फंड दिया जा रहा है.

दो करोड़ से मिलेगी अस्पतालों को नई मशीने

संसाधन खरीदने के लिए सीएसआर फंड

  • संसाधनों की कमी के लिए सीएसआर फंड हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड दे रहा है.
  • यहां सरकारी अस्पताल में संसाधनों की भारी कमी है.
  • इसके चलते लोगों को इलाज के लिए मजबूरी में प्रयागराज या कानपुर जाना पड़ता है.
  • जिलाधिकारी की पहल पर सीएसआर फंड से जिले की स्वास्थ्य विभाग में सुधार किया जा रहा है.
  • विभिन्न प्रकार के मेडिकल उपकरण की खरीदारी 2 करोड़ 11 लाख रुपये से की जाएगी.
  • जो जिला अस्पताल, सीएसी, पीएचसी समेत महिला चिकित्सालय में दिया जाएगा.
  • इनके स्थापित होने पर दुर्घटना और हार्ड अटैक के मरीजों को रेफर करने के बजाय जिले में इलाज होगा.


अस्पतालों में क्या होंगा काम

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली ,जहानाबाद ,बिंदकी ,हथगाम और धाता में डिजिटल एक्स-रे की सेवा दी जाएगी.
  • सीएचसी खागा ,बिंदकीस ,गाजीपुर ,हुसेनगंज ,हथगाम ,जहानाबाद में आरओ वाटर प्लांट होगा.
  • 6 पैथालॉजी मैक्रोसपोप ,महिला अस्पताल की ओटी के लिए आटोक्लेव मशीन मिलेगी.
  • 25 केबीए के 6 जनरेटर की खरीदारी होगी, जहां पावर बैकप की जरूरत है वहां दिया जाएगा.
  • हृदय बंद होने पर पुनः चालू करने वाली मशीन, ओटी कार्डिक मानीटर, वाटर गीजर आदि मशीनें दी जाएगी.


क्या है कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड

  • इस प्रक्रिया के तहत नान प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन कारपोरेट सेक्टर से वित्तीय सहायता और मदद प्राप्त करते हैं.
  • कम्पनी अधिनियम 2013 के तहत प्रत्येक कम्पनी अपने शुद्ध लाभ का कम से कम 2 प्रतिशत धनराशि सीएसआर मद पर खर्च करना अनिवार्य है.
  • सीएआर फंड के चिकित्सा विभाग में खरीदारी किया जाएगा.
  • इसके लिए पैनल गठित गया है और लगभग पूरा कार्य हो चुका है.
  • नए सत्र 2020 के पहले माह में संसाधनों को अस्पतालों में स्थापित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: घर में लगी आग, जिंदा जले दो मासूम

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: मां पन्थेश्वरा देवी के आशीर्वाद से औरंगजेब ने जीता था खजुआ का युद्ध

फतेहपुर: जनपद के सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की भारी कमी है, जिसके चलते मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से नहीं हो पाता है. संसाधन की कमी के चलते अक्सर समय से उचित इलाज न होने से छोटा सा रोग भी गम्भीर रूप धारण कर लेता है. इसीलिए अस्पतालों को 2 करोड़ 11 लाख रुपये के संसाधन खरीदने के लिए सीएसआर फंड दिया जा रहा है.

दो करोड़ से मिलेगी अस्पतालों को नई मशीने

संसाधन खरीदने के लिए सीएसआर फंड

  • संसाधनों की कमी के लिए सीएसआर फंड हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड दे रहा है.
  • यहां सरकारी अस्पताल में संसाधनों की भारी कमी है.
  • इसके चलते लोगों को इलाज के लिए मजबूरी में प्रयागराज या कानपुर जाना पड़ता है.
  • जिलाधिकारी की पहल पर सीएसआर फंड से जिले की स्वास्थ्य विभाग में सुधार किया जा रहा है.
  • विभिन्न प्रकार के मेडिकल उपकरण की खरीदारी 2 करोड़ 11 लाख रुपये से की जाएगी.
  • जो जिला अस्पताल, सीएसी, पीएचसी समेत महिला चिकित्सालय में दिया जाएगा.
  • इनके स्थापित होने पर दुर्घटना और हार्ड अटैक के मरीजों को रेफर करने के बजाय जिले में इलाज होगा.


अस्पतालों में क्या होंगा काम

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली ,जहानाबाद ,बिंदकी ,हथगाम और धाता में डिजिटल एक्स-रे की सेवा दी जाएगी.
  • सीएचसी खागा ,बिंदकीस ,गाजीपुर ,हुसेनगंज ,हथगाम ,जहानाबाद में आरओ वाटर प्लांट होगा.
  • 6 पैथालॉजी मैक्रोसपोप ,महिला अस्पताल की ओटी के लिए आटोक्लेव मशीन मिलेगी.
  • 25 केबीए के 6 जनरेटर की खरीदारी होगी, जहां पावर बैकप की जरूरत है वहां दिया जाएगा.
  • हृदय बंद होने पर पुनः चालू करने वाली मशीन, ओटी कार्डिक मानीटर, वाटर गीजर आदि मशीनें दी जाएगी.


क्या है कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड

  • इस प्रक्रिया के तहत नान प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन कारपोरेट सेक्टर से वित्तीय सहायता और मदद प्राप्त करते हैं.
  • कम्पनी अधिनियम 2013 के तहत प्रत्येक कम्पनी अपने शुद्ध लाभ का कम से कम 2 प्रतिशत धनराशि सीएसआर मद पर खर्च करना अनिवार्य है.
  • सीएआर फंड के चिकित्सा विभाग में खरीदारी किया जाएगा.
  • इसके लिए पैनल गठित गया है और लगभग पूरा कार्य हो चुका है.
  • नए सत्र 2020 के पहले माह में संसाधनों को अस्पतालों में स्थापित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: घर में लगी आग, जिंदा जले दो मासूम

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: मां पन्थेश्वरा देवी के आशीर्वाद से औरंगजेब ने जीता था खजुआ का युद्ध

Intro:फतेहपुर- जनपद के सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की भारी कमी है। जिसके चलते मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से नही हो पाता है। संसाधन की कमी के चलते अक्सर समय से उचित इलाज न होने से छोटा सा रोग भी गम्भीर रूप धारण कर लेता है। संसाधनों से जूझ रहे अस्पतालों को सीएसआर फंड से 2 करोड़ 11 लाख रुपये के संसाधन खरीदे जाएंगे। सीएसआर फंड हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड दे रहा है। फतेहपुर जिला नीति आयोग द्वारा पिछड़े जनपद में चयनित है। यहां स्वास्थ्य की हालात अत्यंत ही गम्भीर है। जो सरकारी अस्पताल हैं वहाँ संसाधनों की भारी कमी है। इसके चलते लोगों को इलाज के लिए मजबूरी में प्रयागराज या कानपुर जाना पड़ता है।इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी की पहल पर सीएसआर फंड से जिले की स्वास्थ्य विभाग में सुधार किया जा रहा है। 2 करोड़ 11 लाख रूपए से विभिन्न प्रकार के मेडिकल उपकरण की खरीदारी किया जाएगा। जो जिला अस्पताल, सीएसी, पीएचसी समेत महिला चिकित्सालय में दिया जाएगा। इनके स्थापित होने पर दुर्घटना और हार्ड अटैक के मरीजों को रेफर करने के बजाय जिले में इलाज होगा।


Body:कहाँ पर क्या होंगे काम -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली, जहानाबाद, बिंदकी, हथगाम व धाता में डिजिटल एक्सरे की सेवा दी जाएगी। - सीएचसी खागा, बिंदकी, गाजीपुर, हुसेनगंज, हथगाम, जहानाबाद में आरओ वाटर प्लांट - 6 पैथालॉजी मैक्रोसपोप , महिला अस्पताल की ओटी के लिए आटोक्लेव मशीन मिलेगी - -25 केबीए के 6 जनरेटर की की खरीदारी होगी, जहां पावर बैकप की जरूरत है वहां दिया जाएगा। - हृदय बंद होने पर पुनः चालू करने वाली मशीन, ओटी कार्डिक मानीटर, वाटर गीजर आदि मशीनें दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमाकांत पांडेय ने बताया कि सीएआर फंड के चिकित्सा विभाग में खरीदारी किया जाएगा। इसके लिए पैनल गठित है। लगभग पूरा कार्य हो चुका है। नए सत्र 2020 के पहले माह में संसाधनों को अस्पतालों में स्थापित कर दिया जाएगा।


Conclusion:क्या है सीएसआर फंड कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड। इस प्रक्रिया के तहत नान प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन कारपोरेट सेक्टर से वित्तीय सहायता और मदद प्राप्त करते हैं। कम्पनी अधिनियम 2013 के तहत प्रत्येक कम्पनी अपने शुद्ध लाभ का कम से कम 2 प्रतिशत धनराशि सीएसआर मद पर खर्च करना अनिवार्य है। बॉइट सीएमओ उमाकांत पांडेय अभिषेक सिंह 7860904510
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.