ETV Bharat / state

फतेहपुर: गड्ढा मुक्त सड़कों के विरोध में गुलाबी गैंग का अनोखा प्रदर्शन - uttar pradesh government

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर गुलाबी गैंग ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में धान की रोपाई कर विरोध जाहिर किया. इस दौरान घंटों यातायात बाधित रहा.

गुलाबी गैंग की महिलाओं ने सड़क पर बने गड्ढों में धान की रोपाई कर जताया विरोध.
गुलाबी गैंग की महिलाओं ने सड़क पर बने गड्ढों में धान की रोपाई कर जताया विरोध.
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 11:28 AM IST

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में सड़कों की खराब हालत को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक पार्टी की महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. विरोध में महिलाओं ने सड़कों के बीच बड़े-बड़े गड्ढों में धान की रोपाई कर घंटों वहीं बैठी रहीं. इस दौरान घंटों यातायात बाधित रहा.

खराब मार्गों को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक पार्टी की अध्यक्ष हेमलता पटेल की अगुवाई में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं ने बहुआ-गाजीपुर के मुख्य मार्ग में बने बड़े-बड़े गड्ढों में धान के फसल की रोपाई की. इसके बाद वहीं घंटों बैठी रहीं, इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस अनोखे प्रदर्शन ने शहर भर में सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. वहीं लोगों ने सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों को फेल बताया. हालांकि बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर यातायात शुरू करवाया.

गुलाबी गैंग की महिलाओं ने सड़क पर बने गड्ढों में धान की रोपाई कर जताया विरोध.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही गुलाबी गैंग लोकतांत्रित की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि जिले की सड़कें ध्वस्त पड़ी हैं. आए दिन इन गड्ढों की वजह से गाड़िया पलटती हैं. सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को चोटें लगती हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती. उन्होंने कहा कि ये सड़क नहीं खेत है. इसके साथ ही सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार झूठ का पुलिंदा बांधकर घूमती है. पूरे प्रदेश की सड़कों के गड्ढा मुक्त होने के दावे करती है, जोकि पूरी तरह झूठे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये सड़क नहीं खेत है, भ्रष्टाचार बंद करो, सड़क बनाना शुरू करो' जैसे नारे लगाए.

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में सड़कों की खराब हालत को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक पार्टी की महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. विरोध में महिलाओं ने सड़कों के बीच बड़े-बड़े गड्ढों में धान की रोपाई कर घंटों वहीं बैठी रहीं. इस दौरान घंटों यातायात बाधित रहा.

खराब मार्गों को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक पार्टी की अध्यक्ष हेमलता पटेल की अगुवाई में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं ने बहुआ-गाजीपुर के मुख्य मार्ग में बने बड़े-बड़े गड्ढों में धान के फसल की रोपाई की. इसके बाद वहीं घंटों बैठी रहीं, इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस अनोखे प्रदर्शन ने शहर भर में सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. वहीं लोगों ने सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों को फेल बताया. हालांकि बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर यातायात शुरू करवाया.

गुलाबी गैंग की महिलाओं ने सड़क पर बने गड्ढों में धान की रोपाई कर जताया विरोध.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही गुलाबी गैंग लोकतांत्रित की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि जिले की सड़कें ध्वस्त पड़ी हैं. आए दिन इन गड्ढों की वजह से गाड़िया पलटती हैं. सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को चोटें लगती हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती. उन्होंने कहा कि ये सड़क नहीं खेत है. इसके साथ ही सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार झूठ का पुलिंदा बांधकर घूमती है. पूरे प्रदेश की सड़कों के गड्ढा मुक्त होने के दावे करती है, जोकि पूरी तरह झूठे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये सड़क नहीं खेत है, भ्रष्टाचार बंद करो, सड़क बनाना शुरू करो' जैसे नारे लगाए.
Last Updated : Aug 9, 2020, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.