फतेहपुर: फतेहपुर जिले में सड़कों की खराब हालत को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक पार्टी की महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. विरोध में महिलाओं ने सड़कों के बीच बड़े-बड़े गड्ढों में धान की रोपाई कर घंटों वहीं बैठी रहीं. इस दौरान घंटों यातायात बाधित रहा.
खराब मार्गों को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक पार्टी की अध्यक्ष हेमलता पटेल की अगुवाई में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं ने बहुआ-गाजीपुर के मुख्य मार्ग में बने बड़े-बड़े गड्ढों में धान के फसल की रोपाई की. इसके बाद वहीं घंटों बैठी रहीं, इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस अनोखे प्रदर्शन ने शहर भर में सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. वहीं लोगों ने सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों को फेल बताया. हालांकि बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर यातायात शुरू करवाया.