फतेहपुर: ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां सेक्रेटरी के फर्जी हस्ताक्षर से ग्राम प्रधान ने शौचालय के 4 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए.
मामला अमौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दरियापुर छेदीया का है. यहां तैनात सचिव सतेंद्र नाथ यादव ने ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. सचिव ने आरोप लगाया है कि प्रधान शीला देवी द्वारा पंचायत सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर सन्तोष गुप्ता नाम के व्यक्ति के खाते में 2 लाख 88 हजार रुपये चेक के माध्यम से ट्रांसफर किए गए. इसी तरह जगदीश प्रसाद और हरिश्चंद्र नाम के व्यक्ति के खाते में 96-96 हजार रुपए की रकम चेक के माध्यम से ट्रांसफर किए गए. इस तरह कुल 4 लाख 80 हजार रुपए का घोटाला पंचायत निधि के खाते से हुआ.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 3℃ पहुंचा पारा, जनजीवन बेहाल
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत निधि के खाता से 96-96 हजार रुपए के कुल पांच ट्रांजेक्शन तीन अलग-अलग खाते में किए गए हैं. जबकि शौचालय का पैसा एक खाते में मात्र 12 हजार रुपए जा सकता है. वह भी 6 -6 हजार के दो क़िस्त में. सचिव ने तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.