फतेहपुर: सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत पढ़ाई के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सरकारी विद्यालयों में मुफ्त में ड्रेस से लेकर भोजन और किताबें तक दी जाती हैं, लेकिन सरकार की इस मुहीम को उन्हीं के अधिकारी चूना लगाने में जुटे हैं. ऐसा मामला जनपद के खागा तहसील में देखने को मिला.
- मामला फतेहपुर की खागा तहसील के धाता बीआरसी का है.
- यहां बच्चों को दी जाने वाली किताबों को बीआरसी के कर्मचारियों ने कबाड़ी में बेंच दिया.
- यह किताबें साल 2016-17 और 2018 की हैं.
- वहीं जिम्मेदार इस पर जांच कराने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
किताबों को कबाड़ी में बेचने का मामला संज्ञान में आया है. यह अत्यंत ही गंभीर मामला है. कोई भी इस तरह से पुरानी किताब नहीं बेच सकता. जांच कराया जा रहा है. संबंधित खंड अधिकारी पर कार्रवाई किया जाएगा.
- शिवेंद्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी