फतेहपुर: जहां सरकार देश की बेटियों की शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं सरकारी स्कूलों में छात्राओं से सफाई कर्मियों की तरह काम कराया जा रहा है. मामला जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है, जहां छात्राओं से विद्यालय में पढ़ाई की जगह साफ-सफाई कराई जा रही है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
विद्यालय में झाड़ू लगाने को मजबूर हैं छात्राएं-
- मामला जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है.
- विद्यालय में किसी कारण रोज सफाई नहीं की जाती है.
- छात्राओं को विद्यालय पहुंचकर झाड़ू लगानी पड़ती है.
यह भी पढ़े: ...समय का बदलाव, कान्वेंट को टक्कर दे रहा फतेहपुर जिले का यह सरकारी स्कूल
उधर परिक्षाएं चल रहीं हैं तो इधर काम चल रहा है. विद्यालय में किसी न किसी को सफाई करनी ही होगी.
नीता देवी, प्रधानाचार्या
विद्यालयों में सफाई कर्मियों से ही सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद अगर इस तरह के प्रकरण सामने आते हैं तो निश्चित रूप से जांच के बाद नियमों अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
शिवेन्द्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी