फतेहपुर: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रसिद्ध पीठ ओम घाट में गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. सायं गंगा आरती के उपरांत भक्तों ने दीपदान भी किया.
बता दें रविवार पूरे देश में गुरु पूर्णिमा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया.. इस अवसर पर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 25 करोड़ पौधे लगाने का भी लक्ष्य प्राप्त किया गया. रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भिटौरा स्थित भृगु ऋषि की तपस्थली ओम घाट पर गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सरन सिंपल के नेतृत्व में मां गंगा की आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष अपर्णा गौतम, मुख्य संत स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज, सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं भक्तगण उपस्थित रहे.
मां गंगा की आरती कार्यक्रम से पहले उपस्थित सभी लोगों ने घाट, मंदिरों, गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानों को साफ किया. साफ-सफाई के बाद मां गंगा की आरती की गई. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष सहित उपस्थित सभी भक्तगणों ने दीपदान भी किया. इस दौरान सभी के द्वारा कोरोना से बचाव के नियमों के तहत फिजिकल दूरी, फेस मास्क आदि का पालन किया गया.
मां गंगा आरती के उपरांत गंगा बचाओ अभियान के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सरण सिंपल ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मां गंगा व तटों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. किसी भी प्रकार की सामग्री गंगा में नहीं प्रवाहित करनी चाहिए. मां गंगा को अविरल व निर्मल रखना हम सभी का दायित्व है. इसके साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए.