फतेहपुर: जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के कोटिला गांव में स्थित राधाकृष्ण मंदिर से ढ़ाई महीने पहले चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसमें एक राधा जी, एक राधाकृष्ण और एक मूर्ति भगवान विष्णु की है. बदमाशों ने चुराई गयी राधा की मूर्ति को कई जगह से खंडित कर दिया था. बरामद की गई मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपयों में बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
चोरी हुई थी अष्टधातु की मूर्तियां
कोटिला गांव में स्थित राधाकृष्ण मंदिर से ढाई महीने पहले राधाकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी हुई थी. मंदिर से मूर्तियों की चोरी होने के बाद से ही पुलिस मूर्ति की बरामदगी के प्रयास में लगी हुई थी, लेकिन पुलिस को इस मामले में सफलता नहीं मिल रही थी. 18 अप्रैल को खागा कोतवाली पुलिस जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी, उसी समय पुलिस को यह सूचना मिली कि कुछ शातिर मूर्ति चोर चोरी की मूर्तियों को बेचने की फिराक हाइवे के पास पुरइन मोड़ के समीप मौजूद हैं.सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर चार शातिर मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से चुराई गई तीन मूर्तियां बरामद की हैं. जिसमें एक राधा जी, एक राधाकृष्ण और एक मूर्ति भगवान विष्णु की है. बदमाशों ने चुराई गयी राधा की मूर्ति को कई जगह से खंडित कर दिया था. मूर्ति चोर गिरोह का सरगना राजेश विश्वकर्मा उर्फ फूल बाबू कोटिला गांव का ही रहने वाला है. उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर मूर्ति चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था.
जाफरगंज थाना क्षेत्र से चुराई गयी मूर्ति की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस ने चोरी की तीन मूर्तियों को बरामद करने के साथ ही इस वारदात में शामिल चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये सभी अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
-सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक